- आवागमन में होगी सहूलियत, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
बगहा. पश्चिम चंपारण में बगहा.यहां पर आरओबी निर्माण कार्य कराया जाना है. आरओबी निर्माण संबंधित प्रस्तावित कार्यों का आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा मुआयना किया गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं संवेदक के साथ समीक्षा बैठक की गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री नंदकिशोर साह, एसडीएम, बगहा, श्री दीपक मिश्रा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अनिल राय सहित कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता, बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बगहा में बनने वाले आरओबी का निर्माण कार्य 10 दिनों के अंदर प्रारंभ किया जाय तथा निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाय.उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण कार्य में शत-प्रतिशत प्राक्कलन के अनुरूप कार्य पूर्ण कराया जाय.समीक्षा के दौरान संबंधित अभियंता एवं संवेदक के द्वारा आरओबी के अलाइनमेंट में दुकानों के पड़ने के कारण बाधा उत्पन्न होने की समस्या बतायी गयी.तत्काल जिलाधिकारी द्वारा डी०आर०एम०, समस्तीपुर से दूरभाष पर वार्ता की गई और समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र निदान करने का अनुरोध किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि आरओबी निर्माण में आने वाली प्रत्येक समस्या को दूर कराया जाएगा.निर्माण कार्य प्रत्येक स्थिति में 10 दिनों में प्रारंभ करें और ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करावें.उन्होंने कहा कि इस मार्ग में आरओबी निर्माण हो जाने से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोगों को गमनागमन सहूलियत होगी. स्थानीय क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी.आमजन को आवागमन में सहूलियत होगी. साथ ही ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है. किसी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता पर कार्रवाई की जाएगी. आरओबी निर्माण के समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा बगहा पुलिस लाइन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि, जो गंडक कॉलोनी अंतर्गत स्थित है, का निरीक्षण किया गया और पदाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ताकि शीघ्रता से पुलिस लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें