सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 09 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 अप्रैल 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 09 अप्रैल

प्रसिद्ध मरीह माता मंदिर में आज किया जाएगा भव्य रूप से भंडारे का आयोजन


sehore news
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के विश्राम घाट मां चौसट योगिनी मरीह माता मंदिर में जारी नौ दिवसीय दिव्य यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को महाष्टमी के पावन पर्व पर सुबह और शाम को कन्या भोज का आयोजन किया गया। अब रविवार को सुबह साढ़े दस बजे हवन-पूजन के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं शनिवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल ने 100 से अधिक कन्याओं और बालकों को भोजन प्रसादी के पैकेट वितरण किए। शनिवार को सुबह हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित उमेश शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, मंदिर के व्यवस्थापक गोविन्द मेवाड़ा सहित अन्य के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की विशेष पूजा अर्चना की गई और उसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया। मरीह माता मंदिर में हर रोज माता जी का विशेष श्रृंगार किया जाता है। यहां पर रात्रि का निशा आरती का आयोजन भी किया गया। पंडित श्री शर्मा ने बताया कि नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है। मां महगौरी, मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी हीं शक्ति मानी गई हैं। पुराणों के अनुसार, इनके तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाशमान है। दुर्गा सप्तशती के अनुसार, शुंभ निशुंभ से पराजित होने के बाद देवताओं ने गंगा नदी के तट पर देवी महागौरी से ही अपनी सुरक्षा की प्रार्थना की थी। मां के इस रूप के पूजन से शारीरिक क्षमता का विकास होने के साथ मानसिक शांति भी बढ़ती है। माता के इस स्वरूप को अन्नपूर्णा, ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी भी कहा जाता है। इस दिन सुबह उठ जाएं और स्नानादि कर साफ वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद एक लकड़ी की चौकी लें और उस पर प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। उन्हें फूल चढ़ाएं और मां का ध्यान करें। फिर मां के समक्ष दीप जलाएं। फिर मां को फल, फूल और नैवेद्य अर्पित करें। मां की आरती करें और मंत्रों का जाप करें। इस दिन कन्या पूजन किया जाता है। इस दिन नौ कन्याओं और एक बालक को पूजा जाता है। इन्हें घर बुलाकर खाना खिलाया जाता है। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में कन्याओं का प्रसादी का वितरण किया गया। 


बीएसआई योग क्लब ने किया वरिष्ठ समाजसेवी का सम्मान


sehore news
सीहोर। बीएसआई योग क्लब के द्वारा शनिवार को वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय का जन्मदिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया। बीएसआई योग क्लब के वरिष्ठ सदस्य कुंदन वर्मा के नेतृत्व में योग क्लब के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका शॉल श्रीफल स्मृति चिंह भेंटकर फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया। कार्यकम के दौरान वरिष्ठ सदस्य कुंदन वर्मा ने कहा की समाजसेवी श्री राय सभी आयु वर्ग के लिए प्ररेणा स्त्रोत है। योग का क्षेत्र हो या खेल का स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या दान और व्यापार का श्री राय सभी में अग्रणी है। कार्यक्रम में बृजमोहन सोनी,प्रदीप चौहान, दिनेश बेरवा, रमेश पटेल, सुधीर जी, आशीष जी, सचिन तिवारी, अनिल कुशवाह, सुनील भावसार, दीपक पाटीदार, लक्ष्मण चौकसे, विजेंद्र जयसवाल, मदन कुशवाहा आदि उपस्थित थे। 


गुरूद्वारा सिंह सभा ने वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय को भेंट किया विशेष बंदूकों वाला स्मृति चिंह


sehore news
सीहोर। गुरूद्वारा सिंह सभा ने शनिवार को वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय को बंदूकों वाला विशेष स्मृति चिंह भेंट कर पुष्प मालाओं से आत्मीयता के साथ सम्मान किया। गंगा आश्रम स्थित गुरुद्वारे साहब में श्री राय अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पहुंचे और गुरू दरबार में मत्था टेक कर गुरूदा आशिवार्द लेकर प्रसाद ग्रहण किया। गुरूद्वारा सिंह सभा के द्वारा श्री राय के मंगलमय आगामी जीवन के लिए ज्ञानी जी के द्वारा अरदास भी कराई गई। समाजसेवी श्री राय ने परिजनों और शहर वासियोंं शुभचिंतकों के लिए गुरूद्वार में प्रार्थना की। शुभासर पर श्री राय ने गुरूद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह दुआ,सचिव राजिन्दर सिंह लाम्बा, कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह तलवार सह कोषाध्यक्ष गुरूमीत राजपाल, उपाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह खनुजा और उपाध्यक्ष सन्नी सरदार के साथ गुरूद्वारा परिसर में लगाए गए निशान ध्वज का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समाजजन उपस्थित रहे।


उपार्जन केन्द्रो पर गेहूं की सफाई के लिए मशीन का उपयोग करने के निर्देश


sehore news
कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने रबी विपणन वर्ष 2022-23 में उपार्जित होने वाले गेहूं की सफाई व्यवस्था के लिये उपार्जन केन्द्रों पर गेहू सफाई मशीन (क्लीनर) स्थापित करने के लिए निविदा के संबंध में आदेश दिए है। जारी आदेशानुसार निविदा के माध्यम से गेहूं की सफाई व्यवस्था के लिये उपार्जन केन्द्रो पर गेहूं सफाई मशीन स्थापित करने के लिए निविदायें प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यह कार्य स्टम हायरिंग एफपीओ, एसएचजी (स्व सहायता समूह),सहकारी समितियों के पास उपलब्ध मशीनों का उपयोग कर संपादित कराए जाएं। जिससे समर्थन मूल्य पर उत्तम गुणवत्ता का गेहूँ क्रय किया जा सके।


गेहूं उपार्जन में किसानो की शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम गठित, शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारियो की लगाई गई ड्यूटी


रबी विपणन वर्ष 2022-23 के तहत 04 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने गेहूं विक्रय के लिए आने वाले किसानो की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया है। कन्ट्रोल रूम में गेहूँ की खरीदी के समय प्राप्त समस्या एवं शिकायतों के निराकरण के लिए कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री सीएस उज्जैनिया 7471145676 एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के लिपिक श्री रवि झारिया 9425665036 की ड्यूटी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र. 114 में रबी उपार्जन कार्य समाप्ति तक स्थापित रहेगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कन्ट्रोल रूम में अधिकारी,कर्मचारी को निर्धारित पंजी में समस्याओं, शिकायतों का संधारण करने के आदेश दिए गए है। जारी आदेश के अनुसार अधिकारी,कर्मचारी सूचना प्राप्त होते ही संबंधितों को कार्यवाही के लिए सूचित करेंगे एवं की गई कार्यवाही को पंजी में अंकित करेंगे। तत्काल निराकृत की जाने वाली समस्याओं को दूरभाष पर ही संबंधित खाद्य विभाग के श्री आशीष सोनी 7489552710, नागरिक आपूर्ति निगम श्री रवि वर्मा 9200205651, जिला सहकारी बैंक श्री विजय राठौर 7049918112 एवं एनआरएल की श्रीमति अंबुजा सिंह 7000453379 को जानकारी देंगे। विशेष,आगजनी,बारिश से संबंधित जानकारी भी तत्काल संबंधितों,विभाग को सूचित करने आदेश दिए गए है। कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस विभाग, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को सूचित करेंगे एवं निर्देश प्राप्त करें। समस्त प्रकार की सूचना प्राप्त करने एवं सूचना अग्रेषित करने के समय को पंजी में दर्शाया जाएं। किसी अन्य अधिकारी, कर्मचारी की उपस्थिति के बिना ड्यूटी स्थल न छोड़ा जाएं। उपार्जन से संबंधित सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण करने के आदेश दिए गए है।


छात्रावासो में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तहसीलदार ने दिए निर्देश, बुधनी तहसीलदार ने छात्रावासों का निरीक्षण किया


छात्रावासो में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तहसीलदार ने दिए निर्देश     बुधनी तहसीलदार ने छात्रावासों का निरीक्षण किया   सीहोर, 08 अप्रैल, 2022        कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर छात्रावासों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा जिले के छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधनी तहसील के तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा एवं नायब तहसीलदार श्री आकाश महंत ने एकलव्य छात्रावास परिसर सहित 06 अन्य छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावासों में भोजन, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से  चर्चा कर छात्रावास में मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।  फोटो संलग्न  क्रमांक 1926/2022  समाचार  ग्रीष्म ऋतु में छात्रो के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन  सीहोर, 08 अप्रैल, 2022        कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने वर्तमान समय में भीषण गर्मी एवं तापमान में हुई वृद्धि से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय के संचालन के समय में परिवर्तन के आदेश दिए है। जारी आदेश के अनुसार समस्त विद्यालयो के संचालन का समय प्रात: 7.30 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित समय में ही संचालित की जाएंगी। फोटो संलग्न  क्रमांक 1927/2022     समाचार  पात्र हितग्राहियो को छ: माह का राशन निःशुल्क वितरित किया जाएगा - कलेक्टर श्री ठाकुर   सीहोर, 08 अप्रैल, 2022        प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियो को 6 माह अप्रैल से सितम्बर तक 5 किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन पाने से वंचित ना रहेl हितग्राहियों को 06 माह तक दुगुना खाद्यान्न पीएमजीकेव्हाय के अंतर्गत 5 किलोग्राम एवं एनएफएस के द्वारा 5 किलोग्राम प्रति सदस्य खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।        कलेक्टर श्री ठाकुर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए है कि सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक दुकान पर पीओएस मशीन उपलब्ध एवं चालू हालत में हो। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनिमय 2013 पीएमजीकेव्हाय के अंतर्गत अप्रैल माह के आवंटन के अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय उचित मूल्य दुकानों पर कराए जाने के भी निर्देश दिए है।  फोटो संलग्न  क्रमांक 1928/2022     समाचार  नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए बैठक 11 अप्रैल को   सीहोर, 08 अप्रैल, 2022        आगामी 14 मई को जिला एवं तहसील स्तर पर वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 अप्रैल को दोपहर 02 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया एवं समस्त समाचार पत्रों के संपादको,पदाधिकारियों, पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित की गई है।   क्रमांक 1929/2022  समाचार  एसीएबीसी प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार 18 अप्रैल को     प्रशिक्षण के लिए आवेदक 16 अप्रैल तक करें आवेदन   सीहोर, 08 अप्रैल, 2022        राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान मैनेज, हैदराबाद द्वारा नोडल प्रशिक्षण केन्द्र सीजीडीआरए-उज्जैन में 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय एग्री क्लिनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेन्टर (एसीएबीसी) में व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए 18 अप्रैल 2022 को साक्षात्कार आयोजित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रेल 2022 है।        प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण, एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस, कस्टम हायरिंग, पॉली हाउस, पशुपालन,  पोल्ट्री, एग्री टूरिस्म तथा अन्य चिन्हित कृषि गतिविधियों के लिए अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी। कृषि संकाय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकन्डरी अथवा बीएससी कृषि,वनस्पति विज्ञान,प्राणिविज्ञान,रसायन विज्ञान उत्तीर्ण युवा इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन के पात्र हैं। विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान के मोबाईल नंबर 8109201387 पर अपना नाम ,शिक्षा ,आयु एवं ईमेल आईडी व्हाट्सएप करने पर पात्र अभ्यर्थी को समस्त जानकारी भेज दी जायेगी। पूर्व में आवेदन कर चुके आवेदको को पृथक से आवेदन की आवश्यकता नहीं है। प्रशिक्षण में युवाओं को शासकीय दिशा-निर्देशानुसार कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की 37 प्रकार की इकाइयों की जानकारी एवं व्यवसाय संचालन की आधारभूत जानकारी के साथ ही चयनित इकाई की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही बैंकों को प्रेषित किया जाता है।  क्रमांक 1930/2022  समाचार  श्रमयोगी मानधन योजना के लिए पंजीयन प्रारंभ   सीहोर, 08 अप्रैल, 2022        शहरी क्षेत्रों के असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ दिया जायेगा। योजना में पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। "आजादी के अमृत महोत्सव" में सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन अभियान चलाकर किया जाये। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था में पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सकेगा।        प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ स्ट्रीट वेन्डर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईट भठ्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य बाधित श्रमिक, दैनिक वेतन भोगी, सफाई कर्मचारी, ऑउटसोर्स संस्था द्वारा नियोजित कर्मचारी,सफाई कर्मचारी या इसी तरह के अन्य व्यवसाय में काम करने वाले श्रमिकों को दिया जा सकता है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह द्वारा सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों को इस संबंध में कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  क्रमांक 1931/2022  समाचार  समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 13 अप्रैल   सीहोर, 08 अप्रैल, 2022        रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए किसानों को स्वयं उपार्जन केन्द्र का चयन और उपज विक्रय दिनांक स्लॉट बुक करने की सुविधा प्रदान की गई है। किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग किए जाने के लिए शासन से अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2022 निर्धारित है। जिले के सभी किसानों से अपील की गई है कि वह अपने किसान पंजीयन पर गेहूं विक्रय के लिए www.mpeuparjan.nic.in पर अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2022 तक अनिवार्य रूप से अपनी स्लॉट बुकिंग करा लें।       उल्लेखनीय है कि रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए एसएमएस के इंतजार को समाप्त करते हुए किसान द्वारा उपज विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र का चयन और उपज विक्रय की दिनांक ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है। किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग सुविधा www.mpeuparjan.nic.in पर प्रारंभ की जा चुकी है। किसान अपने पंजीयन में दिए गए मोबाईल नम्बर से मोबाईल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे या उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। किसान द्वारा अपनी उपज विक्रय हेतु आगामी सात दिवस के लिए स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।  क्रमांक 1932/2022  समाचार  वर्ष 2022-23 में भी नहीं होगी शैक्षणिक शुल्क में वृद्धि   सीहोर, 08 अप्रैल, 2022        उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कोविड महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में भी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, पारंपरिक स्ववित्तीय पाठ्यक्रम में किसी प्रकार के शुल्क की वृद्धि नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब किसी भी प्रकार की शुल्क वृद्धि नहीं की गई है। ई-प्रवेश के लिए ई-प्रोफाइल अपडेशन शैक्षणिक-सत्र 2022-23 की ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण में महाविद्यालयों की ई-प्रोफ़ाइल अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। सभी महाविद्यालय 11 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन ई-प्रवेश पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in से अद्यतन की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित कर सकते हैं। सभी महाविद्यालयों को अपनी महाविद्यालयीन प्रोफ़ाइल में विगत वर्ष में की गई प्रविष्टियों की जानकारी प्रदर्शित करना होगी। महाविद्यालय द्वारा अन्य जानकारी जैसे प्राचार्य, स्थान, मोबाइल नंबर, बैंक संबंधी जानकारी आदि में परिवर्तन यदि हुए हों तो अपडेट किया जा सकता है। शासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी अशासकीय महाविद्यालयों को वर्ष 2022-23 में स्वीकृत किए गए नवीन संकाय, विषय, डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रम की सम्यक जानकारी अद्यतन करना अनिवार्य होगा। साथ ही महाविद्यालयों में संचालित स्वीकृत सर्टिफ़िकेट कोर्स को भी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्धता प्रमाण-पत्र एवं इसी सत्र में उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा शासकीय महाविद्यालयों के स्ववित्तीय पाठ्यक्रम एवं अशासकीय महाविद्यालयों के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। संबंधित समस्त विश्वविद्यालयों के क्षेत्र में आने वाले शासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों की प्रोफ़ाइल इस अवधि तक ऑनलाइन सत्यापित करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा 15 मई 2022 तक ऑनलाइन सत्यापन करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही शैक्षणिक सत्र 2022-23 की ई-प्रवेश प्रक्रिया के लिए महाविद्यालय पोर्टल से संबद्ध हो सकेंगे।
कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर छात्रावासों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा जिले के छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधनी तहसील के तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा एवं नायब तहसीलदार श्री आकाश महंत ने एकलव्य छात्रावास परिसर सहित 06 अन्य छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावासों में भोजन, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से  चर्चा कर छात्रावास में मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।


ग्रीष्म ऋतु में छात्रो के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन


कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने वर्तमान समय में भीषण गर्मी एवं तापमान में हुई वृद्धि से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय के संचालन के समय में परिवर्तन के आदेश दिए है। जारी आदेश के अनुसार समस्त विद्यालयो के संचालन का समय प्रात: 7.30 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित समय में ही संचालित की जाएंगी।


पात्र हितग्राहियो को छ: माह का राशन निःशुल्क वितरित किया जाएगा - कलेक्टर श्री ठाकुर


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियो को 6 माह अप्रैल से सितम्बर तक 5 किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन पाने से वंचित ना रहेl हितग्राहियों को 06 माह तक दुगुना खाद्यान्न पीएमजीकेव्हाय के अंतर्गत 5 किलोग्राम एवं एनएफएस के द्वारा 5 किलोग्राम प्रति सदस्य खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए है कि सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक दुकान पर पीओएस मशीन उपलब्ध एवं चालू हालत में हो। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनिमय 2013 पीएमजीकेव्हाय के अंतर्गत अप्रैल माह के आवंटन के अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय उचित मूल्य दुकानों पर कराए जाने के भी निर्देश दिए है।


नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए बैठक 11 अप्रैल को


आगामी 14 मई को जिला एवं तहसील स्तर पर वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 अप्रैल को दोपहर 02 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया एवं समस्त समाचार पत्रों के संपादको,पदाधिकारियों, पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित की गई है। 


एसीएबीसी प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार 18 अप्रैल को, प्रशिक्षण के लिए आवेदक 16 अप्रैल तक करें आवेदन


राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान मैनेज, हैदराबाद द्वारा नोडल प्रशिक्षण केन्द्र सीजीडीआरए-उज्जैन में 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय एग्री क्लिनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेन्टर (एसीएबीसी) में व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए 18 अप्रैल 2022 को साक्षात्कार आयोजित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रेल 2022 है। प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण, एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस, कस्टम हायरिंग, पॉली हाउस, पशुपालन,  पोल्ट्री, एग्री टूरिस्म तथा अन्य चिन्हित कृषि गतिविधियों के लिए अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी। कृषि संकाय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकन्डरी अथवा बीएससी कृषि,वनस्पति विज्ञान,प्राणिविज्ञान,रसायन विज्ञान उत्तीर्ण युवा इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन के पात्र हैं। विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान के मोबाईल नंबर 8109201387 पर अपना नाम ,शिक्षा ,आयु एवं ईमेल आईडी व्हाट्सएप करने पर पात्र अभ्यर्थी को समस्त जानकारी भेज दी जायेगी। पूर्व में आवेदन कर चुके आवेदको को पृथक से आवेदन की आवश्यकता नहीं है। प्रशिक्षण में युवाओं को शासकीय दिशा-निर्देशानुसार कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की 37 प्रकार की इकाइयों की जानकारी एवं व्यवसाय संचालन की आधारभूत जानकारी के साथ ही चयनित इकाई की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही बैंकों को प्रेषित किया जाता है।


श्रमयोगी मानधन योजना के लिए पंजीयन प्रारंभ


शहरी क्षेत्रों के असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ दिया जायेगा। योजना में पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। "आजादी के अमृत महोत्सव" में सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन अभियान चलाकर किया जाये। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था में पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सकेगा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ स्ट्रीट वेन्डर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईट भठ्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य बाधित श्रमिक, दैनिक वेतन भोगी, सफाई कर्मचारी, ऑउटसोर्स संस्था द्वारा नियोजित कर्मचारी,सफाई कर्मचारी या इसी तरह के अन्य व्यवसाय में काम करने वाले श्रमिकों को दिया जा सकता है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह द्वारा सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों को इस संबंध में कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 13 अप्रैल


रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए किसानों को स्वयं उपार्जन केन्द्र का चयन और उपज विक्रय दिनांक स्लॉट बुक करने की सुविधा प्रदान की गई है। किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग किए जाने के लिए शासन से अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2022 निर्धारित है। जिले के सभी किसानों से अपील की गई है कि वह अपने किसान पंजीयन पर गेहूं विक्रय के लिए www.mpeuparjan.nic.in पर अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2022 तक अनिवार्य रूप से अपनी स्लॉट बुकिंग करा लें। उल्लेखनीय है कि रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए एसएमएस के इंतजार को समाप्त करते हुए किसान द्वारा उपज विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र का चयन और उपज विक्रय की दिनांक ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है। किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग सुविधा www.mpeuparjan.nic.in पर प्रारंभ की जा चुकी है। किसान अपने पंजीयन में दिए गए मोबाईल नम्बर से मोबाईल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे या उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। किसान द्वारा अपनी उपज विक्रय हेतु आगामी सात दिवस के लिए स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।


वर्ष 2022-23 में भी नहीं होगी शैक्षणिक शुल्क में वृद्धि


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कोविड महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में भी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, पारंपरिक स्ववित्तीय पाठ्यक्रम में किसी प्रकार के शुल्क की वृद्धि नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब किसी भी प्रकार की शुल्क वृद्धि नहीं की गई है। ई-प्रवेश के लिए ई-प्रोफाइल अपडेशन शैक्षणिक-सत्र 2022-23 की ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण में महाविद्यालयों की ई-प्रोफ़ाइल अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। सभी महाविद्यालय 11 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन ई-प्रवेश पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in से अद्यतन की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित कर सकते हैं। सभी महाविद्यालयों को अपनी महाविद्यालयीन प्रोफ़ाइल में विगत वर्ष में की गई प्रविष्टियों की जानकारी प्रदर्शित करना होगी। महाविद्यालय द्वारा अन्य जानकारी जैसे प्राचार्य, स्थान, मोबाइल नंबर, बैंक संबंधी जानकारी आदि में परिवर्तन यदि हुए हों तो अपडेट किया जा सकता है। शासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी अशासकीय महाविद्यालयों को वर्ष 2022-23 में स्वीकृत किए गए नवीन संकाय, विषय, डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रम की सम्यक जानकारी अद्यतन करना अनिवार्य होगा। साथ ही महाविद्यालयों में संचालित स्वीकृत सर्टिफ़िकेट कोर्स को भी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्धता प्रमाण-पत्र एवं इसी सत्र में उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा शासकीय महाविद्यालयों के स्ववित्तीय पाठ्यक्रम एवं अशासकीय महाविद्यालयों के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। संबंधित समस्त विश्वविद्यालयों के क्षेत्र में आने वाले शासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों की प्रोफ़ाइल इस अवधि तक ऑनलाइन सत्यापित करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा 15 मई 2022 तक ऑनलाइन सत्यापन करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही शैक्षणिक सत्र 2022-23 की ई-प्रवेश प्रक्रिया के लिए महाविद्यालय पोर्टल से संबद्ध हो सकेंगे।


भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने में सीहोर प्रदेश में अव्वल, सीहोर में 309.5 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई

  • भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने में जिला टॉप 5 में, मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में की विभागीय गतिविधियों और अभियानों की समीक्षा

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को सुशासन देना हमारा संकल्प है और विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर प्रदेशवासियों की जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य है। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की जिम्मेदारी राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलों में पदस्थ अधिकारियों की भी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माफिया जन-सामान्य का जीवन कठिन बनाते है। प्रदेश में माफिया और दुराचारी के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा। राजदंड का पालन करना धर्म ही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए जिलों के कलेक्टर एवं  पुलिस अधीक्षक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस मूल्यांकन का माध्यम है, जो प्रति माह जारी रहेगा। हमें प्रदेश की व्यवस्था को देश मे सर्वश्रेष्ठ बनाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस,पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना उपस्थित थे। सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सभी कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंस से वर्चुअली जुड़े। गत 20 जनवरी को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, एसपी श्री मयंक अवस्थी, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, जिला पंचायत सीईओं श्री हर्ष सिंह व्हीसी के माध्यम से जुड़े।


भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने में सीहोर प्रदेश में अव्वल

प्रदेश में भूमाफिया के विरुद्ध केस दर्ज करने के मामले में भोपाल और खरगोन जिले सबसे आगे हैं वहीं भूमि मुक्त कराने के मामले में सीहोर और ग्वालियर जिले पहले व दूसरे स्थान पर हैं। इसके साथ ही डिंडोरी, नरसिंहपुर और कटनी, अलीराजपुर जिले इस मामले में प्रदेश के बाटम फाइव जिलों में शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश के बाद प्रदेश भर में भूमाफिया द्वारा किए गए कब्जे से भूमि मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान में मामा के बुलडोजर ने 2244 एकड़ जमीन तीन माह में अतिक्रामकों से मुक्त कराई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस (CCC) में इसकी समीक्षा भी की है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन में से 1828.13 एकड़ जमीन का उपयोग आवास और अन्य कार्यों के लिए किया जा रहा है। सरकारी जमीन पर आवास बनाने के लिए 159.32 एकड़ कलेक्टरों ने सौंपी है तो 75.85 एकड़ भूमि के आवंटन की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा सरकारी विभागों और अन्य एजेंसियों को शासकीय प्रयोजन के लिए 365.47 एकड़ जमीन दी गई है और 940.56 एकड़ सौंपने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा 257.45 एकड़ भूमि मूल विभागों को वापस लौटाई गई है। 


भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले टॉप 5 जिले

जिन जिलों में प्रदेश में सबसे अधिक कार्रवाई के केस बने हैं, उसमें राजधानी भोपाल सबसे आगे है। यहां 251 प्रकरण में कार्यवाही एक जनवरी से 31 मार्च के बीच हुई है। इसके बाद खरगोन में 135, इंदौर में 131, झाबुआ में 114 और टीकमगढ़ में 99 मामलों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। अतिक्रमण मुक्त कराने के आधार पर तैयार की गई जिलों की रैंकिंग में टाप फाइव में जो जिले शामिल हैं, उसमें सीहोर 309.05 एकड़, ग्वालियर 281.31 एकड़, खंडवा 247.16 एकड़, झाबुआ 147.82 एकड़ और दमोह 147.35 एकड़ के नाम हैं। प्रकरण के आधार पर बाटम फाइव वाले जिलों में डिंडोरी व नरसिंहपुर में एक-एक, सीधी व शिवपुरी में दो-दो, सतना व नर्मदापुरम में तीन-तीन, कटनी में चार और शाजापुर व सागर में 5-5 केस दर्ज किए गए हैं। भूमि मुक्त कराने की कार्यवाही में बाटम फाइव में शामिल जिलों में कटनी में 0.046 एकड़, अलीराजपुर में 0.115, सीधी में 0.201, डिंडोरी में 0.46 और शाजापुर में 0.49 एकड़ जमीन शामिल है। 


671.61 करोड़ मूल की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई

जिलों में तीन माह के अंतराल में जो भूमि अतिक्रामकों, कब्जाधारकों से मुक्त कराई गई है, उसका बाजार मूल्य 671.61 करोड़ रुपए है। इसमें राजस्व विभाग द्वारा 2187.59 एकड़, नगरीय निकायों द्वारा 23.57 एकड़, वन महकमे द्वारा 32.64 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। राजस्व विभाग द्वारा खाली कराई गई भूमि का बाजार मूल्य 562.05 करोड़ रुपए है जबकि नगरीय निकायों और वन विभाग द्वारा मुक्त भूमि 109.13 करोड़ और 43 लाख रुपए की है। 


रिक्त कराई भूमि का आवंटन

रिक्त कराई गई भूमि का आवंटन आवास और अन्य सरकारी कार्यों के लिए जिन जिलों में हुआ है, उसमें जबलपुर में डेढ़ एकड़ में लेमागार्डन में 434 फ्लैट मुक्त कराकर उसे पीएम आवास के लिए आवंटित किया है। इसके साथ ही ग्वालियर, सीहोर, सिवनी, भोपाल, छिंदवाड़ा, सागर, सीधी, मुरैना में सरकारी जमीन को आवास के साथ नगरीय निकाय, ईओडब्ल्यू, सड़क निर्माण, सीएम राइज स्कूल, गौशाला, औद्योगिक क्षेत्र, पंचायत और ग्रामीण विकास को एग्रोपार्क निर्माण, क्षेत्रीय वैज्ञानिक प्रयोगशाला निर्माण के लिए सौंपा गया है।


प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस मैं कृषि की समीक्षा में विविधता खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे। प्रेस्टिसाइज से भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो रही है। बांकी खेती के लिए कृषको की रूचि जागृत करने के लिए खेती की तकनीकी जानकारी दे।खरीफ फसल की बुवाई के पूर्व कृषकों को शिक्षित और जागरूक बनाने लिए प्राकृतिक खेती के साथ अन्य फसलों की जानकारी देकर उत्पादन के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुदूर सड़कों के लंबित कार्य की समीक्षा में कार्य के लंबित रहने पर जाँच कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए।


भू-माफिया और गुंडे-बदमाशों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में भू-माफिया और गुंडे-बदमाशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ कार्यवाही जारी रहे और कड़ी कानूनी कार्यवाही के साथ उन्हें आर्थिक रूप से भी नेस्तनाबूद किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि माफ़िया और दबंगों के भय और मनोबल को तोड़ना है। इसके साथ आम नागरिकों का हौंसला बढ़ाया जाए, जिससे वे स्वयं माफिया और दबंगों के खिलाफ आवाज उठा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफियाओं से मुक्त कराई गई भूमि, गरीबों को आवास के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। कानून-व्यवस्था स्थापित करने और भय मुक्ति का यह मध्यप्रदेश मॉडल है। प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध हुईं कार्यवाहियों का इंपेक्ट एसेसमेंट कराया जाए। बैठक में बताया गया कि भू-माफिया, गुंडों और अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रदेश में जनवरी से 31 मार्च तक 1791 प्रकरण दर्ज किए गए। अब तक 3814 अवैध अतिक्रमण तोड़े जाकर 2244 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है, जिसकी लागत लगभग 671 करोड रुपए है। इन कार्रवाइयों में भोपाल, खरगोन, इंदौर, झाबुआ और टीकमगढ़ जिले शीर्ष पर रहे हैं। सीहोर जिले में सर्वाधिक 309 और ग्वालियर में 281 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है। कमजोर कार्यवाही वाले जिलों में सागर, शाजापुर, कटनी, नर्मदापुरम, सतना, शिवपुरी, सीधी, नरसिंहपुर और डिंडोरी शामिल है।


खनन माफियाओं के खिलाफ जारी रहे अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि खनन माफिया, अवैध रेत परिवहन और उत्खनन को रोकने के लिये सघन अभियान जारी रखें और कड़ी कार्यवाही भी करें। बैठक में बताया गया कि अवैध रेत परिवहन एवं उत्खनन के 3531 मामलों में कार्रवाई करते हुए 857 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश में 1 लाख 25 हजार घन मीटर रेत और 3490 चार पहिया वाहन जप्त किए गए हैं। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के मामलों में कार्रवाई करने में देवास, शहडोल, भिंड, खरगोन और रीवा प्रथम पाँच जिलों में शामिल है। भिंड में 43 हजार 280, अनूपपुर में 25 हजार 170 और सीहोर में 11 हजार घन मीटर रेत जप्त की गई। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की सबसे कम कार्यवाही  शाजापुर, गुना, बुरहानपुर, हरदा और नरसिंहपुर में हुई।


सनसनीख़ेज़ अपराधों के 201 प्रकरणों में आरोपियों को हुई सजा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिन्हित गम्भीर और सनसनीख़ेज़ अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे सभी न्यायालयीन प्रकरणों में शासन का मजबूती से पक्ष रखा जाए, जिससे अपराधी बच के न जाने पायें। बैठक में बताया गया कि जनवरी से मार्च 2022 की तिमाही में 286 चिन्हित प्रकरणों का न्यायालयों द्वारा निर्णय सुनाया गया, जिसमें से 201 (70%) प्रकरणों में आरोपियों को सजा हुई है। माह मार्च 2022 में सजायाबी 75% रही जो 2008 से अब तक किसी भी महीने में अधिकतम सजायाबी है। प्रदेश के 10 ज़िलों में जनवरी से मार्च 2022 की अवधि में 100% सजायाबी हुई।


नशीले पदार्थों पर सख्ती से लगाए प्रतिबंध

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि नशीले पदार्थों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए और स्कूल, कॉलेजों में जन-जागृति कार्यक्रम किए जाए, जिससे युवा पीढ़ी को इससे बचाया जा सके। बैठक में बताया गया कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जनवरी से मार्च तक 63 हजार 665 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए और 5 लाख 64 हजार लीटर अवैध शराब एवं 26 लाख 80 हजार 675 लीटर लाइन जप्त की गई। पाँच आरोपियों के विरुद्ध रासुका और 134 के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई। इस अवधि में अवैध शराब परिवहन वाले 214 वाहन भी जप्त किए गए हैं।


चिटफंड कंपनियों पर करें कार्रवाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता की मेहनत का पैसा हड़पने वाली चिटफंड कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रखें। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर नागरिकों का पैसा भी वापस करवाएँ। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2021 में 46 हजार 245 निवेशकों को 152 करोड़ रूपए वापस दिलाए गए थे। जनवरी से मार्च 2022 तक 11 हजार 547 निवेशकों को 33 करोड़ 73 लाख रुपए वापस दिलाए गए हैं।


जारी रहे मिलावट से मुक्ति अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान जारी रखें और नकली मावा, दूध और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। बैठक में बताया गया कि मिलावट से मुक्ति अभियान में 511 एफआईआर दर्ज और 42 पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। पिछले वर्ष 61 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई थी। न्यायालयों द्वारा 2971 प्रकरणों में 14 करोड़ 16 लाख रुपए का अर्थदंड भी संबंधितों पर आरोपित किया गया है। इस वर्ष जनवरी से मार्च तक 81 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें 2 करोड़ 35 लाख रूपए का मिलावटी खाद्य पदार्थ जप्त किया गया। इसी अवधि में 4 आरोपियों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री ने भिंड और मुरैना में दूध तथा मावे में मिलावट के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।


ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में प्रदेश के 4 शहर विजेता घोषित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में प्रदेश के 4 शहर उज्जैन, जबलपुर, सागर और इंदौर के विजेता घोषित होने पर चारों जिला प्रशासन को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में देश के 104 शहरों ने भागीदारी की थी। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान फरवरी में पुनः शुरू किया गया है। फरवरी और मार्च में 2013 बालक-बालिकाओं को खोजकर उन्हें घर पहुँचाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार प्रदेश में 352 एनजीओ एफसीआरए में पंजीकृत हैं। विशेष पोर्टल के माध्यम से इनकी निगरानी की जा रही है। अब तक 30 संस्थाओं का भौतिक सत्यापन भी कराया गया है। प्रदेश में 1966 स्थानों पर 10 हजार 711 कैमरे और 859 थानों में 3436 कैमरे स्थापित हैं। इनके नियमित रखरखाव के लिए अनुबंध किया गया है। प्रदेश में थानों की रैंकिंग का सिस्टम भी तैयार किया गया है।


ऋण लेकर रवि ने बढ़ाया अपना व्यापार, आज दे रहे हैं कई लोगों को रोजगार


sehore news
प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अनेक युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे हैं।  इससे न केवल उन्हें रोजगार मिल रहा है, बल्कि वह अन्य लोगों को भी रोजगार देने में सहायक बन रहे हैं। सीहोर जिले के जाखाखेड़ी निवासी श्री रवि मेवाड़ा भी उद्यम क्रांति योजना से लाभान्वित ऐसे हितग्राही है, जिन्होंने योजना से मिले ऋण से अपने व्यवसाय को बढ़ाया एवं 7 बेरोजगार युवको को रोजगार प्रदान किया है। रवि बताते है कि पहले वे प्रिंटिंग प्रेस का व्यवसाय छोटे स्तर पर करते थे। जिसमें उन्हें अधिक आय अर्जित नही हो पाती थी। वे अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते थे लेकिन धन के अभाव में रवि के लिए यह संभव नही था। रवि बताते है कि अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उन्हें धन की आवश्यकता थी जिसके लिए रवि ने उद्यम क्रांति योजना में आवेदन किया। रवि को योजना के तहत 9.50 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया। रवि ने बताया कि इस ऋण राशि से उन्होंने अपने प्रिंटिंग प्रेस के लिए आवश्यक मशीनो का क्रय किया। रवि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उद्यम क्रांति योजना से मिले इस ऋण की सहायता से मुझे भी दूसरो को रोजगार देने का अवसर मिला है। ऋण स्वीकृति के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: