मधुबनी : नल-जल योजना के अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

मधुबनी : नल-जल योजना के अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा

work-inspacion-madhubani
मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी श्री शैलेन्द्र कुमार द्वारा जिले के अंधराठाढ़ी, बाबूबरही एवं पंडौल प्रखंड के अंतर्गत नल-जल योजना के अद्यतन कार्य प्रगति की बैठक कर समीक्षा की गई। बताते चलें कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में नल जल योजना के माध्यम से संपादित कार्यों की अद्यतन स्थिति की क्रमवार समीक्षा की जा रही है।  इस कड़ी में पाया गया कि जिले के अंधराठाढ़ी  प्रखंड के कुल 09 वार्डों में नल जल योजना के अंतर्गत सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है। वहीं 08 वार्ड ऐसे हैं, जहां सीधी जल आपूर्ति हो रही है l इसी प्रकार बाबूबरही प्रखंड के 16 वार्डो में नल जल योजना के अंतर्गत सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है। वहीं 27 वार्ड ऐसे हैं, जहां सीधी जल आपूर्ति हो रही है एवं पंडौल प्रखंड के 22 वार्डो में नल जल योजना के अंतर्गत सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है। वहीं 32 वार्ड ऐसे हैं, जहां सीधी जल आपूर्ति हो रही है l उक्त बैठक के दौरान सम्बंधित पंचायतों के पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक  लेखपाल सह आईटी सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि जिन वार्डों में अभी तक सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां अगले 10 दिनों में तत्काल सीधी जलापूर्ति का कार्य करा लिया जाएगा।  जिला पंचायत राज पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया है, कि ऐसे किसी भी वार्ड जहां तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप राशि की निकासी कर छिट पुट कार्य कर शेष कार्य को अपूर्ण छोड़ दिया गया है, वैसे सभी वार्डों को चिन्हित करते हुए संबंधित  दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। यदि इसके वावजूद कार्य को पूर्ण नहीं कराया जाता है तो उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर कर राशि की वसूली की जाएगी। साथ हीं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी तकनीकी सहायक को निर्देश दिया गया कि सभी वार्डों के योजना का अद्यतन MB करते हुए जिस वार्ड में राशि बचा हुआ है एवं काम नहीं हुआ है उसको 3 दिनों के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बंधित पर नीलाम पत्र दायर कर राशि की वसूली करना सुनिश्चित करें l

कोई टिप्पणी नहीं: