हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
विदिशाः- श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर महाबली युवा संगठन के तत्वाधान में कल दिनंाक 16 अप्रेल को 3 बजे पुरानी गल्ला मण्डी प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर मनमोहक झांकियो की प्रस्तुति भी दी जावेगी। शोभायात्रा 3 बजे पुरानी गल्ला मंण्डी प्रांगण से प्रारंभ होकर गाड़ी अड्डा मार्ग खरीफाटक रोड माधवगंज, तिलक चौक, बड़ाबाजार, बजरिया, रामलीला चौराहा होते हुए वैत्रवती तट बढ़ वाले घाट पर पहंुचेगी। संगठन के संरक्षक विधायक शशांक भार्गव संस्थापक वैभव भारद्वाज ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओ, माताओ बहनो से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार का विदिशा आगमन
- केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने वृद्धजनों से सौजन्य भेंट कर संवाद किया
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार का शुक्रवार की प्रातः विदिशा आगमन हुआ। केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के विदिशा आगमन पर जिला क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सर्किट हाउस में डॉ कुमार का स्वागत किया गया। केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार विदिशा के पुराने जिला चिकित्सालय के श्री हरि वृद्धाश्रम पहुंचे जहां उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों से सौजन्य भेंट कर उनसे संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ कुमार ने वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शमिल होकर वृद्धजनों को संबोधित भी किया। केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिले दौरे के लिए निर्धारित किए गए तब मुझे विदिशा जाने के लिए कहा गया तो मन में एक अलग ही खुशी थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि जब मैंने वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं को देखा तो यहां रहने वाले बुजुर्गों से मिलने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ। वह कितनी सेवा भावना के साथ ना केवल इस वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा हैं बल्कि पुर्नवास की गतिविधियों को भी उतनी ही आत्मीयता से बढ़ाया जा रहा है। ऐसे लोग जिनको यह भी याद ना रहा कि वह कहां से आए है क्या हैं उन्हें यहां लाने के बाद अन्य गतिविधियों से जोड़कर जो नवाचार का प्रयास किया गया वह अत्यंत सराहनीय है। केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब पुराना अस्पताल नए भवन में चला गया तो यहां पर श्री हरि वृद्धाश्रम को जगह उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि उक्त वृद्धाश्रम 25 सीटर है उसे 50 सीटर कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संचालक समिति से कहा कि इस संबंध में फाईल बनाकर जिला कलेक्टर द्वारा मंत्रालय भिजवाएं आने वाले समय में उसे पूरा कराएंगे। इस अवसर पर जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यगण श्री राकेश जादौन, श्री मुकेश टण्डन, श्री हरि वृद्धाश्रम के श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्रीमती इंदिरा शर्मा के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित वृद्धाश्रम के बुजुर्ग उपस्थित रहे।
डायलेसिस सेंटर का जायजा-
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को विदिशा आगमन के दौरान पुराने जिला चिकित्सालय में व्यापार महासंघ द्वारा संचालित डायलेसिस सेंटर का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने डायलेसिस सेंटर में मौजूद मरीजों से संवाद किया और डायलेसिस सेंटर की व्यवस्थाओं को देखने के उपरांत उन्होंने विदिशा के व्यापार महासंघ द्वारा संचालित डायलेसिस सेंटर सुविधा की सराहना भी की।
फिजियोथैरिपी सेंटर का जायजा-
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर पुराने जिला चिकित्सा में ही संचालित फिजियोथैरिपी सेंटर का अवलोकन किया है। इस दौरान उन्होंने फिजियोथैरिपी सेंटर में मौजूद चिकित्सकों एवं स्टॉफ के अलावा यहां भर्ती मरीजों से भी संवाद कर फिजियोथैरिपी सेंटर की व्यवस्थाओं का हाल जाना।
दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का जायजा-
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने विदिशा आगमन के दौरान दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित व्यवस्थाओं को देखा इस दौरान उन्होंने यहां भर्ती दिव्यांग बच्चों से संवाद ही नहीं किया बल्कि उनके साथ फोटो भी खिंचाए। इस अवसर पर जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यगण श्री राकेश जादौन, श्री मुकेश टण्डन के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने आकांक्षी जिले के कार्यों का जायजा लिया, टीमवर्क, समर्पण की भावना कार्यो में दिखे ताकि आमजनों अपने कार्यो के लिए भटके ना
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आकांक्षी जिले के तहत क्रियान्वित कार्यो का जायजा लिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने उत्कृष्ट कार्यो से आमजनों को शासन की सहूलियतों को पहुंचाएं ताकि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ अविलम्ब मिलना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि हम सबका ध्येय है कि आमजनों के जीवन में आशातीत परिवर्तन आएं इसके लिए उन्हें राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिलें। परिवर्तन देखने मिले ऐसी मंशा हम सबकी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के लिए संयुक्त प्रयास किए जाएं। अधिकारियों के पास जो भी व्यक्ति आते है उनका विश्वास खण्डित ना हो वे अपने मधुर व्यवहार और त्वरित कार्यो के संपादन से जाने जाए। उन्होंने सामूहिक प्रयासों से ऐसी आबादी जो अब तक पिछडी है को शासन की योजना का लाभ दिलाकर उन्हें आत्म निर्भर बनने की ओर अग्रसर करें। केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार ने नीति आयोग के पैरामीटर अनुसार आकांक्षी जिलो में संपादित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी विभागों के अधिकारियों से पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानी। विभागों के अधिकारियों द्वारा किए गए नवाचारों पर गहन प्रकाश डाला है। केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिलो में किए जाने वाले नवाचार अन्य के लिए प्रेरणादायी साबित हो ताकि दूसरे जिलो के नागरिक भी उन सेवाओं से लाभांवित होने की कारगर पहल का लाभ मिल सकें। उपरोक्त बैठक में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारी ने हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रदाय किए जा रहे हितलाभ की योजनावार जानकारी प्रस्तुत की। वहीं स्वालम्बन पोर्टल पर जारी किए गए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी की जानकारी के अलावा जिले में अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से संचालित वृद्वाश्रम, नशामुक्ति केन्द्र एवं विशेष स्कूलों की जानकारी दी गई है। बैठक में भारत सरकार के माध्यम से संचालित वायोश्री एवं एडिप योजना की भी प्रगति से अवगत कराया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यो में से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी स्कीम, आवास प्लस योजना के तहत संपादित किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा केन्द्रीय योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य के विरूद्व वार्षिक उपलब्धियां, लाड़ली लक्ष्मी योजना के लक्ष्यों के अलावा आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लेने, आकांक्षी जिले के तहत तय चिन्हित सूचकांक की प्रगति जिसमें मुख्य रूप से पोषण, स्वास्थ्य एवं प्रबंधन के पैरामीटरों में हुए परिवर्तन से अवगत कराया गया है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा जिले में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों के उन्नयन हेतु विकसित किए गए माडल तथा गैर कृषि आधारित गतिविधियों के तहत स्वालम्बन की ओर बढते कदमों हेतु हुए नवाचार से अवगत कराया गया है। बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश, राजस्व, अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लक्ष्य प्राप्ति व उपलब्धि तथा समन्वित विभागों के द्वारा संपादित कराए जाने वाले कार्यो की अद्यतन जानकारियां प्रस्तुत की गई वही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, एमपीटास्क पोर्टल द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की वितरण तथा खाद्य विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदाय किए जाने वाले राशन, रबी उपार्जन इत्यादि की जानकारी प्रस्तुत की है। शिक्षा विभाग द्वारा आकांक्षी जिले हेतु जारी मार्गदर्शन, निर्देश, केपीआई, समग्र शिक्षा अभियान, बालिका शिक्षा हेतु प्रयास, नामांकन लक्ष्य पूर्ति हेतु विकासखण्डो में हुए नवाचार, ड्रापआउट को शाला से जोडने, सभी स्कूलों में विद्युत कनेक्शन कराने, नल से जल पहुंचाने के कार्यो की जानकारी दी है। वही स्वच्छता के संबंध में संपादित कराए जाने वाले कार्यो से भी अवगत कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से स्वास्थ्य सूचकांक के उन्नयन हेतु किए जाने वाले कार्यो के अलावा आजादी का अमत अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय हेल्थ मेलो की रूपरेखा तथा इलाज की सुविधाएं वहीं संस्थागत प्रसव के लिए किए गए प्रबंधो से अवगत कराया गया है। उक्त बैठक में उद्यानिकी, कृषि, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, सेतु निगम, एनएचआई, आईटीआई, आरईएस सहित अन्य विभागों के द्वारा पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिले में किए गए नवाचारों की जानकारियां प्रस्तुत की गई है। बैठक में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने विदिशा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यो की पूर्ति में होने वाली विलम्बता को रेखांकित किया। उनके द्वारा चाही गई जानकारियों की अद्यतन स्थिति से कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने अवगत कराया है। उक्त बैठक के शुभांरभ में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने नीति आयोग के पैरामीटर अनुसार पिछले चार वर्षो में संपादित किए गए कार्यो की अद्यतन जानकारियों का विभागवार पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वही नीति आयोग द्वारा जिले को आवंटित की गई राशियों से क्या-क्या कार्य किन-किन विभागों के क्रियान्वित किए जा रहे है कि रूपरेखा से भी अवगत कराया है। स्व-सहायता समूहो के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के द्वारा समूह के माध्यम से ग्रामों में हुए आशातीत परिवर्तन की अद्यतन जानकारियां प्रस्तुत की गई। समूह गठन से लेकर जीवन में आए परिवर्तन से उन्होंने अवगत कराया है। कई समूहों के द्वारा किए गए नवाचार जैसे बिजली बिलो की राशि, जलकर की राशि सहित अन्य टैक्स वसूली का कार्य संपादित किया जा रहा है जिससे पंचायतों की आमदनी में वृद्वि हुई है वही समूहो को योजनाओं का अन्य वैकल्पिक संसाधनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर करने के अवसर मिल हैं। इस बैठक में जिला क्राईसेसे मैनेजमेंट समिति के सदस्य श्री मुकेश टण्डन के अलावा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, स्व-सहायता समूहों के सदस्य व एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद रहें।
आरोग्यम केन्द्र की सुविधाओं से अभिभूत हुए केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्राम अटारीखेजडा में संचालित आरोग्यम केन्द्र में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ही प्राप्त नही की बल्कि उन्होंने स्वंय एएनएम श्रीमती किरण सहरिया से अपनी शुगर की जांच कराई है। केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने आरोग्य केन्द्र में संधारित उपकरणों, सामग्री के अलावा स्थानीय ग्रामवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए क्रियान्वित व्यवस्थाओं सहित आरेग्यम केन्द्र के स्टाप के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। कलेक्टर श्री उमा शंकर भार्गव ने भी अपनी शुगर की जांच एएनएम श्रीमती किरण सहरिया से कराई है इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने स्वास्थ्य गतिविधियों के क्रियान्वयन व्यवस्था से अवगत कराया है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन के अलावा स्थानीय एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
विभागों की योजनाओं का लाभ सुपात्रों को अविलम्ब मिलें, अनेक हितग्राहियों को उपकरण व स्वीकृति पत्र प्रदाय किए
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने ग्यारसपुर तहसील के ग्राम मानोरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर सामग्री व स्वीकृति पत्र प्रदाय किए है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबका ध्येय होना चाहिए कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की वे योजनाएं जो ग्रामीणजनों के उत्थान हेतु संचालित हो रही है का लाभ उन्हें अविलम्ब मिलें वे योजनाओं के लाभ प्राप्ति हेतु भटके ना। केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी केन्द्रीय मंत्रियों को दो - दो जिले आवंटित किए है इन जिलो में क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन जानकारियां प्राप्त करना वहीं किए गए नवाचारो का अन्य प्रदेशों के जिलो में लागू कराना है उन्होंने बताया कि उन्हें झारखंड का हजारी बाग व मध्यप्रदेश का विदिशा जिला आवंटित किया गया है। उन्होंने जिले में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु हुए नवाचार पर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि अब ग्रामीणजनों को आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के पात्रता संबंधी कार्ड सीधे ग्रामीण क्षेत्र में ही तैयार कर उपलब्ध कराए जा रहे है और यह कार्य संबंधित ग्राम की महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से संपादित हो रहा है निश्चित ही इससे महिलाओं के आत्म सम्मान में वृद्धि हो रही है। कार्यक्रम को बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन ने भी सम्बोधित किया। मानोरा के मीडिल स्कूल में सम्पन्न हुए उपरोक्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, जिला काईसेस मैनेजेमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन के अलावा एसडीएम श्री तन्मय वर्मा समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, खण्ड स्तरीय अधिकारी, ग्रामीणजन, महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यगण तथा योजनाओं से लाभंवित होने वाले हितग्राही एवं मीडियाबंधु मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें