बोधगया. एक प्रयास बच्चों, किशोरियों, गर्ववती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण सुनिश्चित करने का पोषण पखवाड़ा के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है.आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश पर जिले में 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है.स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आईसीडीएस द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में शिविर का आयोजन हुआ.शिविर में आईसीडीएस कर्मियों द्वारा शून्य से छह माह के बच्चों का वजन लिया गया. तथा लोगों को सही पोषण एवं जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल में पहुंचने वाले शून्य से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन लेकर पोषण सभी जानकारी पोषण ट्रैकर में अपलोड किया गया. आईसीडीएस डीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण पखवाड़ा को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग दिन में अलग-अलग कार्यक्रम कर लोगों को जगरूक किया जा रहा है.वहीं दूसरे सप्ताह के दौरान महिलाओं में एनीमिया का प्रबंधन एवं रोकथाम एवं स्वास्थ्य माता एवं बच्चों के लिए परंपरागत खाद्य सामग्री का प्रचार-प्रसार आदि गतिविधियों के द्वारा समुदाय को जागरूक किया जा रहा है.
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022
बिहार : माताओं को पोषण सुनिश्चित करने का पोषण पखवाड़ा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें