अपकमिंग फिल्म दिल है ग्रे जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अक्षय ओबेरॉय और उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में हैं। बता दें सूरज प्रोडक्शन के एम. रमेश रेड्डी ने फिल्म का निर्माण किया है, वहीं 4v एंटरटेनमेंट के एसोसिएट प्रोड्यूसर मंजरी सुसिगनेशन के सूसी गणेशन ने फिल्म का निर्देशन किया हैं। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें फिल्म की कास्ट विनीत कुमार सिंह, अक्षय ओबेरॉय और उर्वशी रौतेला दिखाई दे रहें है। फिल्म का पोस्टर जारी होते ही इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट डबल हो गई है। ऐसे में फिल्म में नजर आ रहें एक्टर विनीत कुमार सिंह ने इस पर बात करते हुए कहते हैं ''फिल्म का आधार काफी दिलचस्प है और मैं इसके फर्स्ट लुक पोस्टर को मिलने वाली प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले नहीं किया है, और यह वास्तव में मेरे लिए यह एक एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है। साथ ही इसके जरिए मुझे सुसी और रमेश सर के साथ काम करने का मौका मिला है।'' वहीं इस पर अक्षय ओबेरॉय ने कहा, ''जब मैंने पहली बार इस किरदार के बारे में सुना, तो हां कहने से लिए मुझे दोबारा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी। मेरे किरदार के रंग निश्चित रूप से मुझे एक अभिनेता तौर पर अनएक्सप्लोरड टेरिटरी में घुसने की अनुमति देंगे। सो ऐसे में मेरे लिए कुछ अच्छा करने के लिए इससे बेहतर कहानी कोई और हो ही नहीं सकती है।'' फिल्म की लीड एक्ट्रेस उर्वशी का कहना हैं, ''फिल्म का आधार कुछ ऐसा था जिसने मेरा ध्यान खींचा और मुझे लगता है कि लोगों को फिल्म की पेशकश का आनंद मिलेगा। क्योंकि फिल्म का सबजेक्ट काफी दिलचस्प है, तो निश्चित रूप से यह मुझे उत्साहित करने में कामयाब रहा है और मुझे उम्मीद है कि फर्स्ट लुक पोस्टर सभी के उत्साह को बढ़ाएंगे।'' बता दें, इस फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती है जिसे राजनीतिक और आर्थिक रूप से सभी पॉवरफुल लोगों की कॉल को टेप करने का जिम्मा दिया जाता। फिल्म में इस किरदार के रोल में विनीत नजर आएंगे। जैसा कि फिल्म का टाइटल सजेस्ट करता है फिल्म में ब्लैक औऱ वाइट से ऊपर ग्रे शेड दिखने वाला है, जो ये बताता है कि हर समय कोई सही या गलत नहीं होता है और कुछ रहस्यों के संपर्क में आने पर किसी के दिल के इमोशन्स की तरह ही ग्रे भी होता है।आप सब भी 2022 जुलाई को थिएटर्स में फिल्म को एंजॉय करना ना भूले।
गुरुवार, 21 अप्रैल 2022
क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दिल है ग्रे' जुलाई में होगी रिलीज़
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें