मधुबनी : सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ने दिया धरना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

मधुबनी : सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ने दिया धरना

sakhi-bahinpa-proes-for-maihili
मधुबनी : सखी बहिनपा मैथिलानी समूह, मधुबनी द्वारा मिथिला क्षेत्र मे प्रारंभिक शिक्षा मैथिली माध्यम से दिया जाय। भारत सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षामे परीक्षामे मैथिली बिषय को शामिल करे, मिडिया के क्षेत्र में मैथिली को वरीयता दिया जाय आदि माँगों को लेकर जिला समाहरणालय मधुबनी के सामने एक दिवसीय धरना-उपवास किया गया। उनके समर्थन में ‘पाठशाला मे मैथिली संघर्ष समिति’ के सदस्यों ने भी धरना दिया। आपको बता दे की सखी-बहिनपा मैथिलानी समूह की स्थापना मैथिली भाषा को उसका उचित स्थान दिलाने के उद्देश्य से आरती झा द्वारा की गई। आरती झा का कहना है की मैथिली एक प्राचीन एवं समृद्ध भाषा है, जिसको आम बोलचाल के साथ-साथ कामकाज में अधिकाधिक प्रयोग द्वारा हीं संरक्षित किया जा सकता है। धरना स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सखी बहिनपा मधुबनी की संयोजिका छाया मिश्रा ने कहा मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करना बच्चों का मौलिक अधिकार है। शिक्षा अधिकार अधिनयम 2009 और नयी शिक्षा नीति-2020 में भी बच्चों को अपने मातृभाषा में शिक्षा देने की बात कही गयी है।इसलिए हम बिहार सरकार से और भारत सरकार दोनों से यह माँग करते हैं कि मिथिला क्षेत्र अवस्थित विद्यालयों चाहे, वह बिहार सरकार के द्वारा संचालित हो या केन्द्र सरकार के द्वारा यहाँ बच्चों को इसी सत्र से मातृभाषा में शिक्षा देने की बात सुनिश्चित करने का काम किया जाय। साहित्यकार और मैथिली अभियानी दिलीप कुमार झा ने कहा कि संसार के सभी शिक्षा विशेषज्ञ मातृभाषा माध्यम से शिक्षा को सर्वग्राही और सर्व समावेशी मानते हैं। मैं बिहार सरकार से पत्र संख्या 529 दिनांक 12/09/1973 को फिर से लागू करने की माँग करता हूँ, जिसके माध्यम से सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के विद्यालयों में मैथिली माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा आरंभ किया गया था। जिसे बाद में किसी कारणवश सरकार ने बन्द कर दिया। पाठशालामे मैथिली संघर्ष समिति के संयोजक प्रीतम कुमार निषाद ने सरकार से अबिलंब मैथिली माध्यम से शिक्षा देने की माँग की। श्री निषाद ने धरना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैथिली सभी वर्ग समूह की भाषा है। मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा आरंभ होने से सबसे अधिक लाभ अभिवंचित वर्ग के बच्चों को होगा, जिनके घर में आज तक शिक्षा का दीप नहीं जला है। वहाँ रोशनी पहुँचाने के लिए सबसे जरूरी काम है। मैथिली माध्यम से प्राथमिक शिक्षा। सखी बहिनपा समूह की ओर से वन्दना झा ने कहा मातृशक्ति मातृभाषा को बचाने के लिए अब आगें आ गयी हैं, सरकार इसे विद्यालय में लागू करे। हमलोग अपने घरों अपने बच्चों से मात्र मातृभाषा में ही संवाद करें। इस धरना सभा को डा० रानी झा, कल्पना सिंह, रागिनी कुमारी, निरजा सिंह, सुमन कुमार आदि ने सम्बोधित किया।ज्योतिरमण झा बाबा, आशीष कुमार मिश्र, प्रो० इश्तियाक अहमद, प्रो० वंशीधर मिश्र, अनिल मिश्र, अभिषेक कुमार झा, गोपाल झा अभिषेक, बलराम मिश्र मैथिल, श्रीनारायण मिश्र, पुष्पा झा, प्रिया झा, वीरेन्द्र साह,अरविन्द प्रसाद, अम्बे मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: