बिहार : गुड फ्राइडे की तैयारी के सम्बन्ध में प्रार्थना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

बिहार : गुड फ्राइडे की तैयारी के सम्बन्ध में प्रार्थना

good-friday-prepraion
पटना. आज ईसाई समुदाय के द्वारा गुड फ्राइडे की तैयारी के सम्बन्ध में प्रार्थना तथा भक्तिमय कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुका है. इसी क्रम में आज न्यू पाटलिपुत्र चर्च,न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में एस.के. लॉरेंस के नेतृत्व में प्रभु येसु के दुःखभोग से सम्बन्धित,उनकी कष्टमय यातना भरी घटना तथा उनके सूली पर चढ़ाए जाने का वृतांत ‘मुसीबत‘ नामक गीत तथा प्रार्थना के भक्तिमय कार्यक्रम के जरिये सम्पन्न हुआ.जिसमें काफी संख्या में वहां के ईसाई समुदाय के लोग भक्ति भाव से शामिल हुए.इससे पहले कई ईसाई बहुल इलाका विकास नगर के कमल डेविड,संत मैरी चर्च फ्रेंड्स कॉलोनी आशियाना नगर,विन्सेंट लुईस बालुपर ,फ्रैंक एंथोनी फेयरफील्ड कॉलोनी दीघा,शीला केरोबीन विकास नगर कुर्जी तथा बहुत सारे इलाकों में यह भक्तिमय कार्यक्रम हो चुका है।इस  ‘मुसीबत‘   नामक गायन में विभिन्न क्षेत्रों से आए गायन मंडली के बहुत सारे भक्तजन शामिल हुए.जिनमें एस.के. लॉरेंस के साथ पुरुषों से क्लारेंस हेनरी, इग्नासियुस पीटर, सिरिल मरान्डी, सुजीत ओस्ता, विजय कुमार पॉल,रंजीत,मुकुल अन्थोनी, विजय ओस्ता,  प्रकाश अब्राहम, प्रदीप केरोबीन, लियो पॉल,रेमी ओस्ता, राजन डेविड,प्रवीण साह, रॉड्रिक इग्नासियुस तथा महिलाओं से रोजी इग्नासियुस, रोजलिन पॉल, करुणा कमल,रीता अगस्टीन, किरण लुसी, पुष्पा पॉल,इवा मुकुल फ्रांसिस, रंजनाओस्ता, स्टेला डेविड,मोनी ओस्ता,सिस्टर मोनिका,सिस्टर सीमा,सिस्टर सजन तथा रोजलिन के नाम उल्लेखनीय हैं. तत्पश्चात इस चर्च के पल्ली पुरोहित फादर मार्टिन आनन्द ने मिस्सा किया।उन्होंने अपने संबोधन में गुड फ्राइडे के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित भक्तजनों को परमेश्वर की आशीष प्रदान की.

कोई टिप्पणी नहीं: