- जिलाधिकारी अमित कुमार ने निर्माण कार्य का लिया जायजा।
मधुबनी, डीएम ने जिले के झंझारपुर से सटे अररिया संग्राम में बन रहे मिथिला हाट ( अर्बन हाट ) के चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया ।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालय, दुकानें और तालाब के चबूतरे के निर्माण की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मिथिला हाट तक आगंतुकों की गाड़ियों के आगमन एवं ठहराव को लेकर भी निर्देश दिए। विशेषकर परिसर की साफ सफाई और तालाब के सौंदर्यीकरण पर बल दिया।उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल देते इसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।गौरतलब हो कि मिथिला हाट के निर्माण से मधुबनी की गौरवशाली परंपरा और भी सुदृढ होगी। मधुबनी जिले के स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग तो होगी ,एक अच्छा बाजार भी मिलेगा।इसके निर्माण को लेकर माननीय मंत्री, जल संसाधन विभाग सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,बिहार श्री संजय कुमार झा ने भी विशेष अभिरुचि दिखाई है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार सहित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें