खागा - फतेहपुर। संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सुल्तानपुर घोष में भी थाना दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण थाना समाधान दिवस नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार व थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसके दौरान महज़ 4 फरियादियों ने ही प्रार्थना पत्र दिया जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष 2 शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द समाधान किये जाने की बात कही गई। थाना दिवस के इस अवसर पर गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते फरियादी नहीं आएं। इस दौरान नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक फरियादियों को न्याय दिलाया जाएगा एवं सभी राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत में हीलाहवाली न करें तथा हर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही जाकर हर पक्ष को संतुष्ट करते हुए ही करें, वहीं सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने उपस्थित लोगों को से बिना भेदभाव के न्याय किये जाने की बात कही साथ ही राजस्वकर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी प्रकरण में पुलिस बल की आवश्यकता होने पर तत्काल मुझे बताएं एवं किसी पुलिसकर्मी द्वारा किसी का पक्ष लेने आदि की समस्या में कहा कि ऐसी बात को मुझे अवगत कराएंगे ताकि मैं कार्यवाही करूँ ताकि लोगों के साथ बिना भेदभाव निष्पक्ष समाधान करा जा सके। इस दौरान राजस्वकर्मी, पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य इलाकाई लोग मौजूद रहें।
शनिवार, 23 अप्रैल 2022
फतेहपुर : सुल्तानपुर घोष में नायब तहसीलदार व थानेदार ने सुनी फरियाद
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें