- जिलाधिकारी ने समाहरणालय के परिचर्चा भवन में आम-जन की समस्याओं को सुनकर कई शिकायतो का किया ऑन स्पॉट निष्पादन’
- ’कई लोगो की शिकायत के आलोक में सबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर अविलंब निष्पादन का दिया निर्देश’
सीतामढ़ी. इस जिले के जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आम-जन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने एक-एक शिकायतकर्ताओं से बात कर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना,साथ ही प्राप्त शिकायत के आलोक में संबधित पदाधिकारियो को बुलाकर निर्देश दिया. वही कई दुरस्त प्रखंडो के अधिकारियों से मोबाइल से बात कर उन्हें निर्देशित भी किया. उन्होंने कहा कि अधिकारी जनशिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करे. मेजरगंज प्रखंड की रानी देवी द्वारा दिए गए भूमि से सबंधित आवेदन पर जिला पदाधिकारी ने अंचलअधिकारी मेजरगंज को निर्देश दिया कि स्थल निरीक्षण कर अग्रेतर कार्रवाई करें. सुप्पी प्रखंड के शिव बच्चन चौधरी द्वारा दायर आवेदन में प्रधानमंत्री आवास योजना से सबंधित मामले कि जाँच को लेकर इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्पी को जाँचकर कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया. सुरसंड प्रखंड की प्रमिला देवी द्वारा राशनकार्ड को रद्द कर पुनः बनाने का आवेदन दिया गया. इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी को जाँच कर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त रेखा देवी, विक्रम बैठा, ललन मुखिया, डुमरा प्रखण्ड से मैतुन खातुन आदि ने भी जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी समस्या कहीं. आज भूमि विवाद, वासगीत पर्चा, अतिक्रमण, आवास योजना,घरेलू हिंसा, राशनकार्ड, स्वास्थ्य, मिड डे मील , एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित ज्यादातर मामले आये. इस अवसर पर अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, ओएसडी सौरभ कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतामढ़ी सदर संजय कुमार सिन्हा सहित कई विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें