बेतिया. पश्चिमी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी,श्री कुंदन कुमार ने कहा कि चांद दृष्टिगोचर होने के उपरांत ईद-उल-फितर 2-3 को मनाये जाने की संभावना है.ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां ससमय कर ली जाय.उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए सभी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया गया है. इस बार भी पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहना है. जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विधि-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के मद्देनजर सभी अलर्ट रहें.असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें.107 की कार्रवाई, फ्लैग मार्च नियमित रूप से कराएं.सभी थानों में शांति समिति की बैठक ससमय करा ली जाय.साथ ही सेंसिटिव स्थल को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय.पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पूरी तरह चौकस रहेंगे. आपराधिक प्रवृति वाले व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों की निगरानी करें तथा सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करें. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे.
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
बेतिया : सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायें ईद-उल-फितर : DM
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें