बेतिया : सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायें ईद-उल-फितर : DM - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

बेतिया : सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायें ईद-उल-फितर : DM

beiya-dm-order-for-law-and-order
बेतिया. पश्चिमी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी,श्री कुंदन कुमार ने कहा कि चांद दृष्टिगोचर होने के उपरांत ईद-उल-फितर 2-3 को मनाये जाने की संभावना है.ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां ससमय कर ली जाय.उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए सभी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया गया है. इस बार भी पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहना है. जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विधि-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के मद्देनजर सभी अलर्ट रहें.असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें.107 की कार्रवाई, फ्लैग मार्च नियमित रूप से कराएं.सभी थानों में शांति समिति की बैठक ससमय करा ली जाय.साथ ही सेंसिटिव स्थल को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय.पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पूरी तरह चौकस रहेंगे. आपराधिक प्रवृति वाले व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों की निगरानी करें तथा सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करें. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: