मोतिहारी : खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

मोतिहारी : खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समीक्षा बैठक

meeting-for-sports-motihari
मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण के जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में फिट इंडिया /खेलो इंडिया के तहत जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.डीपीओ मनरेगा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में 51 बड़े खेल मैदानों का चयन किया गया है.जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल ,वॉलीबॉल, कबड्डी ,क्रिकेट ,रनिंग ट्रेक, खो-खो, बैडमिंटन ,रग्बी, बॉक्सिंग, लोंग जंप, हाई जंप, शॉट पुट ,जेबिलिंग आदि खेलो को विकसित करना मुख्य उद्देश्य है.  ग्रामीण क्षेत्रों में  खेल के मैदान को विकसित कर युवाओं को  खेल के प्रति प्रेरित करना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है.इंडोर गेम के लिए राज्य खाद्य निगम के बंद पड़े गोदामों को चिन्हित किया गया है, जिसमें बैडमिंटन, तलवारबाजी जैसे स्पर्धा को विकसित किया जाएगा.खेल को बढ़ावा देने के लिए डेटाबेस तैयार कर ऐप डेवलपमेंट किया जाएगा जिससे प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर के खिलाड़ी ऑनलाइन प्रतिवेदन कर सकेंगे.उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी पीटी टीचर को निर्देश दिया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को विकसित किया जा सके. इस अवसर पर  श्रम अधीक्षक, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ,जिला गन्ना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ,कार्यपालक अभियंता मनरेगा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम आदि उपस्थित थे..

कोई टिप्पणी नहीं: