- नियोजन प्रक्रिया को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सफलता पूर्वक एवम पारदर्शी तरीके से संचालित करने को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।
मधुबनी, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, (भा॰प्र॰से॰) की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के नियुक्ति हेतु जिले के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्य सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई। नियोजन प्रक्रिया को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सफलता पूर्वक एवम पारदर्शी तरीके से संचालित करने को लेकर उप विकास आयुक्त द्वारा संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया की शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति जिले के उन मध्य विद्यालयें में किया जाना है जहाँ पूर्व से शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है और वहाँ छात्रों की संख्या अधिक है।शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के पद पर उन्हीं अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन समर्पित किया जा सकेगा, जो उक्त पद हेतु सरकार द्वारा ली गई योग्यता परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। आवेदन प्राप्ति के समय इस तथ्य का ध्यान रखा जाना है कि आवेदक द्वारा सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति संलग्न की गई है अथवा नहीं।शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के लिए मात्र बिहार राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें