बिहार : बांझपन को दूर करने में सरकार करेगी हर संभव मदद : मंगल पांडेय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 अप्रैल 2022

बिहार : बांझपन को दूर करने में सरकार करेगी हर संभव मदद : मंगल पांडेय

  • सीएमई व सूक्ष्मजीव विषय पर कार्यशाला का मंत्री ने किया उद्घाटन

governmen-help-for-ivf-sysem-mangal-pandey
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इंदिरा आईवीएफ की ओर से आयोजित पुरुष बांझपन पर सीएमई और सूक्ष्मजीव विषय पर पटना के एक होटल में आयोजित कार्यशाला का उदघाटन कर उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सक कैसे बेहतर कार्य करें, जिससे समाज को लाभ हो। मंत्री होने के नाते मेरा दायित्व बनता है कि आपको स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार से हर संभव मदद प्रदान करने में सहायता प्रदान करें। आज जिस प्रकार से आप साइंटिफिक कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं। यह सराहनीय है। चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य के अदंर होने वाले कार्य को प्रोत्साहित करना मेरा फर्ज है। आज एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम है। नयी तकनीकों के जरिये मेल फर्टिनिटी पर चर्चा की जा रही है। पांडेय ने कहा कि आईवीएफ ऐसे माता-पिता के जीवन में एक दीप की तरह कार्य करता है, जो स्वास्थ्य विज्ञान की इस व्यवस्था के तहत माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त कर पाते हैं। आज इंदिरा आईवीएफ के जरिये लगभग एक लाख लोग माता-पिता बन पाए हैं। बिहार एवं झारखंड में आईवीएफ की सेवा एक मात्र सरकारी अस्पताल में दी जा रही है। राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में यह व्यवस्था भी लागू की गयी है। यह जीवन को आनंद देने वाला विषय है। हमारे समाज में इस व्यवस्था को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां हैं। इससे समाज में एक तनाव पैदा होता है। चिकित्सा विज्ञान की मानें तों मेल इनफर्टिलिटी भी संतान उत्पत्ति में बाधा उत्पन्न करता है। जिसे दूर करने के लिए आज इस प्रकार का एक कार्यशाला आयोजित है। इस आयोजन के जरिये समाज में बेहतर परिणाम मिलेगा। बिहार के लोगों को आपके सहयोग से आने वाले समय में लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि चिकित्सकों के सहयोग से निःसंतान दंपत्ति को मदद मिलेगी। सरकार की ओर से आशा दिलाता हूं कि इस अभियान में हर प्रकार से सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ शांति राय, डॉ सुनील जिंदल, डॉ विपिन चंद्रा, डॉ विनीता सिंह, सुप्रिया जायसवाल, हिमांशु राय, आईवीएफ पटना सेंटर हेड दयानिधि कुमार समेत कई चिकित्सकों की मौजूदगी रही।

कोई टिप्पणी नहीं: