मधुबनी, आज दिनांक 07 अप्रैल 2022 को 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी के लिए आर के कॉलेज, मधुबनी स्थित मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतों की गणना निरंतर चलती रही। कई चरणों में संपन्न हुए मतगणना के बाद श्री धर्मेंद्र सिंह, भा. प्र. से. प्रेक्षक, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी के द्वारा विजेता के रूप में श्रीमती अम्बिका गुलाब यादव के नाम की घोषणा की गई। निर्वाची पदाधिकारी, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा घोषित किए गए मतगणना परिणाम के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 6395, कुल मतदान की संख्या 6353, कुल वैध मतों की संख्या 5710, कुल अवैध मतों की संख्या 643, विजय घोषित किए जाने योग्य कोटा मतों की संख्या 2856 रही।
इन वैध मतों में विभिन्न चरणों के बाद समेकित लिए गए मतों का विवरण इस प्रकार है
श्री विनोद कुमार सिंह को 768,
श्री मो. मेराज को 1433,
श्री सुबोध मंडल को 136,
श्रीमती अम्बिका गुलाब यादव को 3498,
श्री कमल कुमार भंडारी को 46,
श्री सुमन कुमार को 1834 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार सर्वाधिक मतों के साथ श्रीमती अम्बिका गुलाब यादव (निर्दलीय), 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी से विजय घोषित हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें