अनिवार्य मतदान की बाध्यता उचित नहीं : विपक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

अनिवार्य मतदान की बाध्यता उचित नहीं : विपक्ष

compulsery-voing-no-proper
नयी दिल्ली, 02 अप्रैल, विपक्षी सदस्यों ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि देश में अनिवार्य मतदान की बाध्यता उचित नहीं होगी जबकि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के सदस्यों इसे अनिवार्य बताते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। भाजपा के जर्नादन सिंह सिग्रीवाल द्वारा लाए गए गैर सरकारी विधेयक ‘अनिवार्य मतदान विधेयक, 2019’ पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के डीन कुरियाकोस ने कहा,“ हमें एक व्यवस्था बनानी होगी जिससे लोगों को मतदान के लिए आकर्षित किया जा सके और आम लोगों का लोकतंत्र में विश्वास बढ़े। चुनावी तंत्र में धनबल और बाहुबल को खत्म करने की जरूरत है।एनआरआई लोगों को मतदान का अधिकार दिया जाना चाहिए क्योंकि उनका देश में महत्वपूर्ण योगदान है।हमें मतदान के लिए मत पत्रों की तरफ वापस लौटने के लिए चर्चा करनी होगी ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास बहाल रहे। दुनिया के विकसित देशों में भी बैलेट से चुनाव कराए जाते हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: