- भाकपा माले के आह्वान पर जिलाव्यापी प्रतिवाद कल
दरभंगा, 31 मार्च .भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि दरभंगा को अपराध की राजधानी बनाने का रिकॉर्ड बना रही है सर्वेश ,जटाशंकर चौधरी ,कुशेश्वरस्थान के वैर में निर्दोष लोगों पर मुकदमा दायर करने, विरोध करने वाले लोगों पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज आये दिन आम बात हो गई है जिले वासी सुबह उठते ही कोई अनहोनी की आशंका रहती है। जिला प्रशासन घटनाओं का उद्भेदन कर दोषियों पर कार्रवाई करने में विफल हो गया है। भाकपा माले नेताओ की टीम जटाशंकर चौधरी हत्याकांड की जानकारी प्राप्त करने नवटोलिया गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हाल जाना तो पता चला कि थाना सीमा विवाद में उलझा हुआ था घायल कराह रहा था अभी तक जिला प्रशासन व राज्य सरकार की ओर से कोई मिलने तक नही गया है ।इसी तरह कुशेश्वरस्थान के वैर गांव में भूमि विवाद का ससमय निपटारा नही करने से स्थानीय स्तर उत्पन्न विवाद को हल करने के बजाय पुलिस ने दमनकारी रुख ही अपनाया और निर्दोष एक दर्जन लोगों को जेल भेज दिया और 300 अज्ञात लोगों को मुदालह बनाकर दमण शुरू किया है।पूरा गांव से लोग भाग गए हैं।भाकपा माले जांच टीम ने जटाशंकर चौधरी के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है साथ जिले में लगातार बढ़ती अपराध का एसटीएफ गठित कर उदभेदन करने की मांग उठाई है कुशेश्वरस्थान के वैर में भूमि विवाद हल करने में विलंब के लिए जिम्मेदार अधिकारी पर कारवाई ,लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित करने के साथ ही निर्दोषों को बड़ी करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक स्वयं जांच करने की मांग उठाई गई है । शर्वेश हत्याकांड का भी उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कारवाई की जाय। भाकपा माले जिला सचिव ने कहा कि भाजपा -जदयू सरकार ही बढ़ते अपराध व पुलिस जुल्म के जिम्मेदार है जनता को आतंक के साये में जीने को मजबूर करना चाहते हैं और अपराध की राजधानी बनाना चाहती है इसके खिलाफ नागरिक समाज को आगे आना चाहिए और हमारी पार्टी कल जिला व्यापी cm और dcm का पुतला दहन कर प्रतिवाद करेगी और संकल्प लेगी ।आज तो विधायक को भी दमन झेलना पड़ रहा है ।भाजपा को जनता सिर्फ सवाल उठाने से दोषमुक्त नहीं करेगी।जांच टीम में भाकपा माले नगर सचिव सदीक भारती, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज जिला स्थाई समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर और बिरौल एरिया सचिव मनोज यादव, भोला सदा ,लालो पासवान शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें