नयी दिल्ली 12 अप्रैल, वायु सेना ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल , स्थानीय प्रशासन और सेना के साथ मिलकर झारखंड के देवघर जिले में त्रिकुट पर्वत पर रोपवे दुर्घटना के कारण फंसे 35 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है जिसके साथ उसका बचाव अभियान पूरा हो गया है। वायु सेना ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस बचाव अभियान के लिए उसने दो एम आई -17 वी 5, एक एमआई-17, और एक उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर तथा एक चीता हेलिकॉप्टर लगाया था। इन हेलिकॉप्टरों ने सोमवार से लेकर आज तक 26 घंटे उडान भरी। वायु सेना ने इन हेलिकॉप्टरों के साथ पांच गरूड़ कमांडों भी भेजे थे जिन्होंने रोपवे की ट्रालियों में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे बचाने के चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया। गरूड़ कमांडो ने छोटे बच्चों को खुद अपने साथ हेलिकॉप्टर में पहुंचाया। वायु सेना ने कहा है कि उसकी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद दो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में दो लोगों की जान चली गयी और इसका उसे बहुत दुख है तथा वह उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। वायु सेना संकट में फंसे देश के लोगों को राहत पहुंचाने तथा उन्हें बचाने के लिए हमेशा दृढ प्रतिज्ञ है।
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
वायु सेना का देवघर बचाव अभियान पूरा हुआ
Tags
# झारखण्ड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें