हैदराबाद, नौ अप्रैल, मशहूर तेलुगु अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक बलैया का आयु संबंधी बीमारियों के कारण शनिवार को निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे। बलैया का शनिवार को जन्मदिन भी था। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बलैया पिछले कई साल से बीमार थे और शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कई दशक लंबे फिल्मी करियर में बलैया ने करीब 300 फिल्मों में अभिनय किया जबकि वह 10 से अधिक फिल्मों के निर्माता रहे। उन्होंने बताया कि बलैया को बतौर फिल्म निर्माता-निर्देशक अविभाजित आंध्र प्रदेश सरकार के नंदी पुरस्कार से भी नवाजा गया था। उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने वयोवृद्ध अभिनेता के निधन पर शोक जताया और बलैया को शानदार अभिनेता होने के साथ एक शानदार व्यक्तित्व का धनी करार दिया। तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू समेत कई अन्य दिग्गत हस्तियों ने भी बलैया के निधन पर शोक व्यक्त किया।
शनिवार, 9 अप्रैल 2022
मशहूर तेलुगु अभिनेता बलैया का निधन
Tags
# देश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें