मेदिनीनगर, नौ अप्रैल, मेदिनीनगर में कोयल नदी से शुक्रवार को बरामद शव की पुलिस ने शिनाख्त करते हुए उक्त बच्ची के पिता आनंद कुमार सिंह (28 वर्ष) को उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने मदिनीनगर के कान्दू मोहल्ला अन्तर्गत गौरव मंदिर के पास से कोयल नदी के बालू में दफन छह वर्षीया बालिका का शव शुक्रवार को बरामद किया था। मेदिनीनगर शहर थाने के प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि पूछताछ में मृत बालिका के पिता ने स्वीकार किया है कि उसने ही अपनी पुत्री की आवेश में गला दबा कर हत्या की थी। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता ने पांकी थाने में यह शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी बेटी कल शाम से लापता है। महथा ने बताया कि हत्या की वजह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आरोपी का झगड़ा होना है और गुस्से में उसने अपनी पुत्री को तेतराई से 45 किलोमीटर दूर मेदिनीनगर में लाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है क्योंकि हत्या के लिए यह कारण उचित प्रतीत नहीं हो रहा है।
शनिवार, 9 अप्रैल 2022
बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें