मधुबनी, जिले में शराब के कारण अजीबोगरीब मामले आएदिन आते रहते हैं। ऐसा ही एक वाक्या जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र का है, जहाँ शराबी पुत्र से तंग आकर उसको पुलिस में शिकायत के बाद गिरफ्तार करवा दिया। मामला हरलाखी थाना है, जहां की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार की है।गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मांगपट्टी गांव निवासी सरोज यादव के रूप में की गयी है। इस संबंध में गिरफ्तार युवक के पिता शिव शरण यादव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम युवक शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट कर रहे थे, जिसकी शिकायत उनके पिता ने पुलिस से की। जिसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई राम प्रवेश यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हए दलबल के साथ मौके पर पहुंची और हिरासत में ले लिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चिकित्सीय पुष्टि के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022
मधुबनी : शराबी पुत्र से तंग आकर पिता ने ही कराया अपने बेटे को गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें