मधुबनी : शराबी पुत्र से तंग आकर पिता ने ही कराया अपने बेटे को गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

demo-image

मधुबनी : शराबी पुत्र से तंग आकर पिता ने ही कराया अपने बेटे को गिरफ्तार

58084729
मधुबनी, जिले में शराब के कारण अजीबोगरीब मामले आएदिन आते रहते हैं। ऐसा ही एक वाक्या जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र का है, जहाँ शराबी पुत्र से तंग आकर उसको पुलिस में शिकायत के बाद गिरफ्तार करवा दिया। मामला हरलाखी थाना है, जहां की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार की है।गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मांगपट्टी गांव निवासी सरोज यादव के रूप में की गयी है। इस संबंध में गिरफ्तार युवक के पिता शिव शरण यादव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम युवक शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट कर रहे थे, जिसकी शिकायत उनके पिता ने पुलिस से की। जिसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई राम प्रवेश यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हए दलबल के साथ मौके पर पहुंची और हिरासत में ले लिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चिकित्सीय पुष्टि के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *