नयी दिल्ली 25 अप्रैल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारत ने एक साथ 78 हज़ार 220 तिरंगे लहराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार यह रिकॉर्ड बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर स्थित दुलौर मैदान में शनिवार को उस समय बना जब श्री शाह वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। उस कार्यक्रम में 78 हज़ार 220 तिरंगे झंडों को एक साथ लहराकर भारत ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों के सामने बनाये गए इस रिकॉर्ड के लिए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की भौतिक पहचान के लिए बैंड पहनाए गए थे और पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई थी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय मौजूद रहे। सभी ने हज़ारों की तादाद में जुटे आमजन के साथ मिलकर एक साथ पांच मिनट तक तिरंगा लहराया और राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया।
सोमवार, 25 अप्रैल 2022
एक साथ 78,220 तिरंगे लहराकर भारत ने बनाया विश्व रिकार्ड
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें