भारत एक महान देश है : जॉनसन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

demo-image

भारत एक महान देश है : जॉनसन

1609869958_boris-johnson-1
मुंबई, 22 अप्रैल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी देश को दूसरे को ‘‘उपदेश’’ नहीं देना चाहिए और ‘‘कोई भी यह नहीं कह सकता कि भारत में लोकतंत्र नहीं है।’’ ‘टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव’ में जॉनसन से ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में ‘‘भारत में गैर-सरकारी संगठनों, शिक्षाविदों और अन्य समूहों की स्वतंत्रता’’ के मुद्दे पर हाल ही में हुई बहस के बारे में पूछा गया था। जॉनसन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह सांसदों का काम है ... वे हर तरह की बातें कहते हैं। आपको देखना चाहिए कि वे हमारी संसद में मेरे बारे में क्या कहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि दूसरे देश को उपदेश देना एक देश का काम है। भारत एक महान देश है। यहां 1.35 अरब लोग रहते हैं। यह सबसे बड़ा लोकतंत्र है। कोई नहीं कह सकता कि भारत में लोकतंत्र नहीं है। यह एक अद्भुत जगह है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या ब्रिटेन भारत की सीमाओं पर चीनी घुसपैठ की निंदा करता है, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके देश ने हमेशा क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन की निंदा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *