मधुबनी (रजनीश के झा) मधुबनी स्थित मिथिला भवन में भारतीय जननाट्य संघ इप्टा मधुबनी का 24वां शाखा सम्मेलन किया गया। इस सम्मेलन की शुरुआत मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद के द्वारा झंडोत्तोलन एवं मधुबनी इकाई के साथियों द्वारा तू ज़िंदा है, वो सारे हमारे कतारों में शामिल आदि जनगीतों की प्रस्तुति के साथ की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सांगठनिक गठन की प्रक्रिया में सचिव अर्जुन राय द्वारा अपने संगठन के प्रति कार्यों का ब्यौरा प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत कर शुरू की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार इप्टा के राज्यसचिव इंद्र भूषण रमण बमबम ने कहा कि इप्टा मधुबनी विगत 25 वर्षों से सक्रिय रूप से अपने सभी क्रियाकलापों को करती आ रही है। इप्टा देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने मध्यप्रदेश में पत्रकारों एवं कलाकारों के साथ हुई बर्बरता का कठोर निंदा करते हुए सम्मेलन द्वारा इसका प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया। वरिष्ठ सदस्य अमित महासेठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि इप्टा जैसे बड़े राष्ट्रीय संगठन के विस्तार के लिए हमें जन जन तक पहूंचना होगा और संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी। कार्यक्रम के अगली कड़ी में मधुबनी इकाई की नई कमिटी गठित की गई जिसमें मुख्य संरक्षक श्री समीर कुमार महासेठ, अध्यक्ष अरविंद प्रसाद, उपाध्यक्ष सुरेश बैरोलिया एवं मनोज कुमार, सचिव रंजीत रॉय, संयुक्त सचिव पूजा कुमारी एवं मिथिलेश मैथिल एवं कोषाध्यक्ष रमेश कुमार का चुनाव किया गया। मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अपने अध्यक्षीय संवाद में कहा कि देश मे इस समय नफरत के माहौल में इप्टा द्वारा ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा का भी आयोजन होना है जो स्वागतयोग्य है। ऐसी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए सभी को अपने स्तर से सहयोग की अपेक्षा है। इस कार्यक्रम में सुरेश बैरोलिया, अमित महासेठ, मनोज कुमार, श्रीप्रसाद दास, विकास कुमार, रवि मिश्रा, मालविका, हरि नारायण, कौशल, अभिषेक, रमेश, प्रभात, रंजीत, रौशन, मिथिलेश, मृत्युंजय, वैदेही, वरसाना, पूजा, श्रेया समेत मधुबनी इकाई के कई सदस्य उपस्थित थे।
सोमवार, 11 अप्रैल 2022
मधुबनी : इप्टा मधुबनी का 24वां शाखा सम्मेलन का हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
# रजनीश के झा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
रजनीश के झा
Labels:
बिहार,
मधुबनी,
रजनीश के झा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें