बिहार : कांग्रेस अध्यक्ष के पद से मदन मोहन झा ने दिया इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

बिहार : कांग्रेस अध्यक्ष के पद से मदन मोहन झा ने दिया इस्तीफा

madan-mohan-jha-resign
पटना : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद मदन मोहन झा काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की है। झा के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इस्तीफे को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि मैं 6 महीने पहले ही आलाकमान को बोल चुका हूं। मेरा कार्यकाल पूरा हो चुका है, किसी नए को अध्यक्ष बनाया जाए। इसमें इस्तीफा की क्या बात है? कोई स्थायी नौकरी थोड़े है, जो हटाए जाएंगे। मेरा कार्यकाल पूरा हुआ तो किसी न किसी का अध्यक्ष बनना तय है। हालांकि, कांग्रेस में यह तय नहीं है कि अध्यक्ष का कार्यकाल कितने साल का होता है। मदन मोहन झा के इस्तीफे के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कन्हैया कुमार, समीर सिंह, प्रेम चंद मिश्रा, प्रतिमा कुमारी, राजेश राम, अनिल शर्मा, रंजीता रंजन और विजय शंकर दुबे का नाम चल रहा है। एक-दो दिनों में इसका औपचारिक एलान हो जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: