मधुबनी : अंचलों का होगा निरीक्षण, निरीक्षण को लेकर डीएम का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

मधुबनी : अंचलों का होगा निरीक्षण, निरीक्षण को लेकर डीएम का निर्देश

madhubani-dm-ordwer-inspac-circle
मधुबनी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के दिशा निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कल दिनांक 27.04.2022 को जिले के सभी अंचलों में भ्रमण करने एवं भूमि एवं भू- राजस्व से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सभी अँचलों के लिये जाँच दल गठित किया गया है,तथा निदेशित किया गया है कि, भूमि सबंधित, नागरिको के महत्व से सबंधित निम्नाकिंत विषय पर निरीक्षण किया जाये 1. ऑनलाइन भूमि दाखिल खारिज 2. ऑनलाइन भूमि जमाबंदी का परिमार्जन 3. भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र 4. जाति/आवासीय आय प्रमाण पत्र 5.लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन की स्थिति 6. ऑपरेशन भूमि दखल दे हानि 7. गृह स्थल/ वास भूमि बन्दोबस्ती, इत्यादि।उक्त निदेश के आलोक में सभी अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया है कि जांच दल को निर्धारित विषयों का हल्कावार प्रतिवेदन एवं संबंधित संचिका एवं अभिलेख जांच के समय उपलब्ध कराई जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं: