पटना : हटिया-पटना-हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के परिचाल में वृद्धि की हुई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 18622/18621 हटिया-पटना -हटिया-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन मेंवृद्धि की गयी है। अब इस ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दिया गया है। दरअसल, ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, दिनांक 18 अप्रैल से प्रतिदिन हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, दिनांक 19 अप्रैल से प्रतिदिन पटना से प्रस्थान करेगी। मालूम हो कि, कोरोना संक्रमण के चलते कई ट्रेनों के परिचालन को कम कर शुरू कर दिया गया था, लेकिन अब हालात सुधरने के बाद इस ट्रेन के नियमित परिचालन की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के नियमित परिचालन को शुरू करने को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे ने आपसी विचार कर इस पर निर्णय लिया है। इस निर्णय से लोगों को काफी सहूलियत मिलने के आसार हैं। गौरतलब है कि, रांची से पटना, जसीडीह, बोकारो, देवघर आदि शहरों के लिए रोजाना बड़ी तादाद में लोग ट्रेनों से सफर करते हैं। इन शहरों के लिए राजधानी रांची से कई ट्रेनें चलाई जाती हैं। इसके बाबजूद इस ट्रेन की मांग इस रूट में सबसे अधिक होती है। इसके साथ ही टाटा-कटिहार एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अभी शनिवार व बुधवार को चलने वाली ट्रेन 17 अप्रैल से रविवार को भी चलेगी। वापसी में अभी सोमवार व शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन अब 19 अप्रैल से मंगलवार को भी चलेगी। इधर, पटना से रांची जानेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस लगभग दो घंटे लेट चल रही है। इस वजह से 14 मार्च को रांची से पटना जानेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी लेट से खुलेगी। दक्षिण पूर्व रेल से जारी सूचना के मुताबिक 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 100 मिनट लेट चल रही है। इस वजह से रांची दोहर 2:25 के बजाय 100 मिनट लेट से शाम 4:05 पर रवाना होगी।
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022
बिहार : पटना से रांची हर रोज चलेगी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें