बिहार : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

बिहार : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा

pana-universiy-enrance-exam
पटना विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। नामांकन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू होने जा रही है। पीयू के अंतर्गत कॉलेजों में नामांकन हेतु विश्वविद्यालय केऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए 4 जून तक फॉर्म भरा जाएगा। इस बार नामांकन के लिए नोडल सेंटर बी एन कॉलेज को बनाया गया है। फॉर्म अप्लाई करने के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी, जिसके आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट पर नामांकन होगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह केंद्रीकृत होगी। एक आवेदन पर सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए योग्य होंगे। बता दें कि कोविड महामारी की वजह से पटना विश्वविद्यालय का पिछड़ा सत्र एक बार पुनः नियमित होने जा रहा है। सत्र 2019-22 के छात्र अभी तक अपने चौथे सेमेस्टर पर ही रुके हुए हैं और सेशन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस वर्ष समय पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होना विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: