बेतिया. पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि मद्य निषेध को लेकर लगातार पेट्रोलिंग की जाए एवं छापेमारी अभियान चलाया जाय. बॉर्डर एरिया में विशेष सतर्कता बरतते हुए कारगर कार्रवाई की जाए. शराब से जुड़े व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय. बॉर्डर एरिया में मद्य निषेध को लेकर की जाने वाली पेट्रोलिंग एवं छापेमारी में एसडीएम एवं एसडीपीओ स्वयं शामिल होंगे. जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक्साइज, ट्रांसपोर्ट एवं कमर्शियल डिपार्टमेंट द्वारा संयुक्त रूप से वाहनों की जांच करनी है तथा छापेमारी अभियान चलाया है. अधीक्षक, मद्य निषेध सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शराब से संबंधित हॉट स्पॉट को चिन्हित करते हुए नियमित रूप से कारगर कार्रवाई की जाय। सामग्री को जब्त किया जाए तथा संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाय. पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि मद्य निषेध को लेकर पुलिस अधिकारी लापरवाही नहीं बरतें, सूचना प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि एएलटीएफ को और एक्टिव होकर कार्य करना होगा। किसी भी सूरत में शराब से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि वारंट से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन करने के लिए मैसिव लेवल पर ड्राइव चलाना सुनिश्चित किया जाय. साथ ही शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई ससमय सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए की जाय. उन्होंने कहा कि वाहन राजसात से संबंधित मामलों भी लंबित नहीं रहें इस हेतु त्वरित गति से कार्रवाई करें. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज-सह-प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा, श्री विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे.
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022
बेतिया : बॉर्डर एरिया में नियमित रूप से करें पेट्रोलिंग एवं छापेमारी : DM
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें