मुजफ्फरपुर, जिला क्रिकेट लीग में प्रेरणा स्पोटिंग क्लब ने क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 67 रनों से हराया। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब ने क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 67 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल की। आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान अंकित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवल में 8 विकेट खोकर 241 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें सन्नी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए वहीं दीपराज ने 48 आदित्य गौरव ने 24 और हर्षित ने 38 एवं अंकित ने 26 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी में फराज ने दो सुमित ने एक आदित्य ने एक अमन ने दो एवं कुणाल ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी जूनियर की पूरी टीम 29 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।क्रिकेट एकेडमी जूनियर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दानीसाल में 40 रिशु ने 24 रिजवान ने 22 धनंजय ने 35 सत्यम ने 11 एवं प्रणव ने 11 रन टीम के लिए बनाएं। गेंदबाजी में प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब के तरफ से अंकित ने तीन, सनी ने दो अभिनव ने दो ,रणधीर ने एक एवं रविशंकर ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर विकाश कुमार थे वही स्कोरर प्रियेश थे।
कल का मैच: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी बनाम गायत्री क्रिकेट क्लब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें