मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित जीवनदायिनी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रस्तावित आमसभा मंगलवार को जिला स्कुल के मैदान में काफी गहमा गहमी के बीच संपन्न हुई।आमसभा की बैठक जिला स्कूल के मैदान में रेडक्रॉस के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।आमसभा के माध्यम से रेड क्रॉस सोसायटी के पूर्व के सभी कमिटियों को भंग करते हुए निर्वाचन के माध्यम से आगामी रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन करने के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।साथ ही रेडक्रॉस के आम चुनाव की तिथि की घोषणा डीएम ने करते हुए चुनावी अधिसूचना जारी कर दी। रेडक्रॉस के 15 सदस्यीय गवर्निंग बॉडी के निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 12 जून को सुबह 09:00 बजे से 04:00 बजे तक मतदान होगा।जिसके लिए 24 मई को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।मतदाता सूची पर दावा आपत्ति 24 मई से 27 मई तक प्राप्त किए जायेंगे।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 मई को होगा।नामांकन दाखिल करने की तिथि 30 मई से 4 जून निर्धारित की गई है।नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को होगा।नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 7 जून निर्धारित किया गया है और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 7 जून को की जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी के नए गवर्निंग बॉडी के गठन को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर डीएम ने युवा रेड क्रॉस सोसाइटी का अनुमंडल स्तर पर गठन करने की बात कही है।
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022
मोतिहारी : रेडक्रॉस के आम चुनाव की तिथि की घोषणा की DM
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें