मुंबई, 02 अप्रैल, जोस बटलर (100 ) के शानदार शतक के बाद बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां शनिवार को 2022 आईपीएल के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस को 23 रन से हरा दिया। राजस्थान ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (100) के विस्फोटक शतक, शिमरन हेत्मायर (35) की तूफानी पारी और कप्तान संजू सैमसन के 30 रन के योगदान से 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई की टीम युवा बल्लेबाजाें ईशान किशन (54) और तिलक वर्मा (61) के विस्फोटक अर्धशतकाें के बावजूद लक्ष्य से काफी दूर रह गयी। कप्तान रोहित शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह के रूप में दो विकेट जल्दी खोने के बाद ईशान और तिलक ने धुआंधार पारियां खेल कर टीम को मैच में बनाए रखा। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े, हालांकि फिर दोनों ने एकाएक अपने विकेट खो दिए। ईशान 121, जबकि तिलक 135 के स्कोर पर आउट हुए। दोनों के आउट होने के बाद मुंबई की पारी रुक सी गई। परिणामस्वरूप टीम लक्ष्य से बहुत दूर रह गई। ईशान ने पांच चौकाें और एक छक्के के सहारे 43 गेंदों पर 54 और तिलक ने तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 33 गेंदों पर 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने अच्छी गेंदबाजी की और दो-दो विकेट चटकाए। चहल स्लिप में कैच छूटने के कारण हैट्रिक बनाने से वंचित रह गए। रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक-एक विकेट मिला। इससे पहले बल्लेबाजी में बटलर ने 11 चौकों और पांच छक्कों के दम पर 68 गेंदों पर 100 रन की आतिशी पारी खेली, वहीं हेत्मायर ने तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाए। सैमसन ने भी एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स ने सफल गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट निकाला। मुंबई ने पारी के 19वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर तीन विकेट झटके जबकि आखिरी ओवर में दो विकेट निकाले।
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
IPL : बटलर का शतक,राजस्थान ने मुंबई को 23 रन से हराया
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें