मुजफ्फरपुर, जिला क्रिकेट लीग में साईं क्रिकेट एकेडमी ने एम डी सी ए ब्लू को 110 रनों के भारी अंतर से हराया। आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में साईं क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 32 ओवर में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई साईं क्रिकेट एकेडमी के तरफ से नीरज गुप्ता ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए वही केशव ने 40 दिव्यम ने 40 आदित्य ने 26 सनी ने 19 एवं टिंकू ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी में एमडीसीए ब्लू के तरफ से शांतनु ने तीन विश्वास ने तीन मोनू ने दो एवं आदित्य ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जवाब में खेलने उतरी एम डी सी ए ब्लू की पूरी टीम 23 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी जिसमें एम डी सी ए ब्लू के तरफ से अभिषेक ने 23 सद्दाम हुसैन में 27 वरुण ने 15 रन बनाए इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं आ सका। गेंदबाजी में साईं क्रिकेट एकेडमी के तरफ से नीरज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके वही सोनू ने दो एवं सनी ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच साईं क्रिकेट एकेडमी के नीरज गुप्ता को दिया गया। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं उदय कुमार थे। वही स्कोरर की भूमिका में मुरारी थे।
कल का मैच: प्रेरणा स्पोटिंग क्लब बनाम क्रिकेट एकेडमी जूनियर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें