पटना : इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। लगातार चल रहे पछिया हवा का ताप लोगों के परेशानियों का सबब बना हुआ है। हीट वेब के कारण लोगों को खासे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी में भी लोग घरों से निकलने पर मजबूर हैं। गर्माहट की मार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को झेलना पड़ रहा है। बच्चे तपती गर्मी में स्कूल जाने पर मजबूर हैं, जिसके कारण वे लू का शिकार बन रहे हैं। सूबे में हीट वेब को देखते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने अहम बयान देते हुए कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी, तो स्कूलों को बंद किया जा सकता है। हर वर्ष मई के महीने में गर्मी की छुट्टी निर्धारित होती है, पर अप्रैल के महीने में चल रहे हीट वेब को देखते हुए छुट्टियों की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, अगर मौसम में सुधार हुआ तो स्कूलों में निर्धारित समयानुसार पर ही गर्मियों की छुट्टी होगी। ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आये। इसके अलावा प्रशासन ने हीट वेब के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जहाँ पहले स्कूल 11:45 में छूटती थी, वहीं अब 10:45 पर छूटेगी। यह निर्णय गर्मी को देखते हुए ही लिया गया है।
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
बिहार : जरुरत पड़ी तो बंद करेंगे स्कूल : शिक्षा मंत्री
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें