अध्यापकों ने टाउन हाल के पास किया धरना देकर प्रदर्शन, रैली निकालकर दिया14 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सीहोर। अध्यापकों ने टाउन हाल के पास शुक्रवार धरना देकर प्रदर्शन किया। आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने समर्थन दिया। टाउन हाल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर 14 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौर के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सैफाली जैन को दिया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौर ने कहा की अध्यक्ष शिक्षक संवर्ग को भी एन.पी.एस. न्यू अंशदाई प्रेशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति ओ.पी.एस. पुरानी पेंशन लागू किए जाने, विगत वर्षो में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाने, वर्ष 2006, 2007, 2008, 2009 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान समयमान वेतनमान एवं 1998 और 2001 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जावे, गुरुजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शिक्षा गारंटी शाला से शासकीय प्राथमिक शाला में उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जाने,समस्त शासकीय कर्मचारियों की प्रतिवर्ष 1 अप्रैल की स्थिति में समस्त विभागों और नियुक्तिकर्ता अधिकारियों द्वारा अपने कर्मचारियों की आपसी वरिष्ठता जारी की जाती है लेकिन विगत तीन वर्षो से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की उनके अधिकतर नियुक्तिकर्ता अधिकारियों द्वारा आपसी वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं किया जाता है जिसे अविलंब प्रकाशित करवाकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग की उच्च व्यमिक शिक्षक की प्राचार्य पद पर माध्यमिक शिक्षक की उच्च माध्यमिक शिक्षक पद और प्राथमिक शिक्षक की माध्यमिक शिक्षक पद पर पदोन्नति की जाने, और 45 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशे लागू की जाने, जब तक शासकीय कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन दिया जाये। ऑनबाड़ी कार्यकर्ता व मिनी कार्यकर्ता को 30 हजार रु. प्रतिमाह एवं सहायिका को 20 हजार प्रतिमाह दिये जाने, विगत वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को 500 से 2500रू. मासिक पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन के अनुसार मासिक पेंशन भुगतान की जाने सहित दिवंगत और सेवानिवृत्ता होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाने, के साथ अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रीनकार्ड की वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाने, वहीं 2006 या उसके बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवगज़् की वेतन विसंगति में सुधार किया जाने, 1 जुलाई 2018 से नवीन शिक्षक संवर्ग शामिल होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग, संविदा शिक्षक संवगज़् और गुरुजी संवर्ग को विभागीय जानकारी लेकर नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल किया जाने. उज्जैन संभाग के जिलो में अनेक संकुलो में 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि तथा सातवे वेतन अंतर राशि की द्वितीय किश्त का भुगतान नहीं हुआ है जिसका तत्काल भुगतान किए जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन में संतोष कुमार जोशी गुरुप्रसाद जामलिया प्रेम नारायण राजेश कुमार सेन रमेश कुमार वमाज़् अजब सिंह वमाज़् राजकुमार धाना पुरुषोत्तम शमाज़् ज्ञान सिंह ठाकुर आजाद सिंह मेवाडा कल्याण सिंह ठाकुर विनोद प्रजापति अजुज़्न सिंह ठाकुर रचना वमाज़् लाल सिंह सोलंकी भगवत सिंह मेवाडा प्रकाश राठोर रमेशचंद्र कॉल मी राजेश मीणा भानु प्रताप सिंह कैलाश चंद्र वमाज़् मुकेश सेन कपिल विश्व पिया लखनलाल महेश्वरी हेमंत विश्वकमाज़् आरती वमाज़् इंदर सिंह ठाकुर आदि अध्यापक शामिल रहे।
- आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने समर्थन
आज किया जाएगा महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण, कर्मों के अनुसार फल देने को विवश होते है भगवान-108 श्री उद्धव दास महाराज
आज किया जाएगा महाप्रसादी का वितरण
समिति के मीडिया प्रभारी आनंद अग्रवाल ने बताया कि शहर के चाणक्यपुरी पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में जारी नौ दिवसीय श्रीराम कथा के पश्चात शनिवार की शाम को महा आरती और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष आनर सिंह चौहान, कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष अमित नीखरा आदि ने क्षेत्रवासियों से शामिल होने की अपील की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया दोराहा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने दोराहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजो से स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईंयों एवं टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को भर्ती मरीजों के त्वरित एवं बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने दोराहा में नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण किया
निजी चिकित्सालय का शुभारंभ
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने नगर के गंगा आश्रम स्थित निजी चिकित्सालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें