विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्गं में सोमवार को प्रांत संयोजक सुशील सुडेले तथा प्रांत सहा मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने श्रीरमा दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संस्कार कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने कार्यकर्ताओं के मध्य कहा की संगठन के अंदर अनुशासन अत्यावश्यक है हमारे शिक्षक और शिक्षार्थी में अनुशासन होना चाहिए। अनुशासन के बिना कोई भी साधना नहीं हों सकती है। अनुशासनहीन व्यक्ति को कोई भी कार्य सफलता पूर्वक नहीं कर सकता है। संगठन में समय दान करने की भी जरूरत है। शुभारंभ अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाह, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा,जिला संयोजक विवेक राठौर मुख्य शिक्षक भानु प्रताप सिंह, मनोज सेन,े मुकेश सहित प्रचार प्रसार प्रमुख मंगलेश वर्मा और दायिप्तवान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीहोर/ मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस 12 मई को राजधानी की सड़कों भाजपा सरकार में व्याप्त बेरोजगारी महंगाई और अन्य जनमुद्दों पर महाघेराव करने जा रही है। इस हेतु तैयारीयो को लेकर एवं संगठन की आगामी रणनीतियों के लिए मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा, प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, यंग इंडिया बोल की प्रदेश प्रभारी सुश्री पराग शर्मा का सीहोर आगमन हो रहा है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आज 10:30 बजे से सोनी धर्मशाला, पोस्ट आफिस के पास संजय टाकीज़ रोड पर रखी गई है ।इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती एवं जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं युवा साथियो युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पदाधिकारियो से शामिल होने की अपील की है ।
डाक कर्मियों ने किया योगाभ्यास, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन कार्यक्रम
सीहोर। संचार मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन कार्यक्रम के दौरान सीहोर डाक संभाग द्वारा योग शिविर का आयोजन भी किया गया आयोजन में योग से शरीर को निरोग रखने, तनाव मुक्त रहने के लिए योग का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर शहर के मुख्य पोस्ट आफिस के सभाकक्ष में उक्त आयोजन किया गया। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का काउंट डाउन कार्यक्रम को केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान की उपस्थिति में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डाक विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक डाकघर सीहोर के सभागृह में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी डाक कर्मचारियों ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर योगाभ्यास किया। इस दौरान अधीक्षक डाकघर सीहोर एसके नेमा द्वारा भी वर्तमान जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक योगासन करवाये। योग जोकि मूलत: भारतीय विधा है जो व्यक्ति को स्वास्थ्य, प्रसन्नता एवं पूर्णता प्रदान करने में सक्षम है। भारत की इस सनातन विधा से अब पूरा विश्व लाभान्वित हो रहा है। यद्यपि योग के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संपूर्ण विश्व द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है पर संचार मंत्रालय द्वारा योग एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का काउंट डाउन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें देशभर के 50 हजार पोस्ट ऑफिस 100 से अधिक लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सम्मिलित हुए। इस दौरान सीहोर डाक संभाग से 300 से अधिक डाकघरों द्वारा भी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ऑनलाइन लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी एवं जन सामान्य सम्मिलित हुए।
जिला स्तरीय त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला सीहोर में संपन्न
- 30 अप्रैल एवं 1 मई को सीहोर जिले के 19 मंडलो में 1205 बूथों के अध्यक्ष,महामंत्री व बी.एल.ए का होगा प्रशिक्षण शिविर आयोजित
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज भाजपा सीहोर जिले की एक दिवसीय"त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला"होटल क्रिसेंट में संपन्न हुई। कार्यशाला का शुभारंभ भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने राजमाता विजयराजे सिंधिया एवं भाजपा के पितृ-पुरुषों पं दीनदयाल उपाध्याय-डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला में भोपाल से आये आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी सुमित तिवारी का भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने स्वागत किया। संगठन विस्तार की दृष्टि से विगत महीनों में बूथ विस्तारक योजना संपन्न हुई। जिसमें बूथों का डिज़िटलाइजे़शन किया गया। इसी श्रंखला में आज एक दिवसीय मंडलो के त्रिदेव प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों की कार्यशाला आयोजित कि गई है। आयोजित बैठक में बताया की बूथ मजबूत होगा तभी वास्तव में संगठन मजबूत होगा। जब बूथ मजबूत होगा तो हम बूथ से चुनाव भी जीतेंगे,जब बूथ जीता मतलब चुनाव जीतना तय है। उक्त कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी एवं त्रिदेव प्रशिक्षण प्रभारी को मंडल स्तर पर 30 अप्रैल एवं 1 मई को आयोजित होने वाले त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला के संदर्भ में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के मुख्य विषय "संगठन का विचार-व्यवहार","कार्यपद्धती" एवं प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित 22 करणीयकार्य को निरंतरता के साथ बूथ स्तर पर करना। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीहोर जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कहा की हमे गर्व है की हम उस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है जो विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है,हमे गर्व है की हम उस भाजपा के कार्यकर्ता है जिसका नेतृत्व विश्व के लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी करते है। श्री मालवीय ने कहा की हमारा लक्ष्य सत्ता पाना नही है,ओर ना ही सरकार में बने रहना हमारा लक्ष्य नही है। भाजपा का सबसे बड़ा लक्ष्य है भारत माता को परम वैभव पर पहुचाना। श्री रवि मालवीय ने 30 अप्रैल एवं 1 मई को मंडलो में होने वाले त्रिदेव के प्रशिक्षण को लेकर विस्तार से जानकारी दी एवं इसको लेकर पूरी योजना से अवगत कराया। सभी मंडलो में प्रशिक्षण अच्छे व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि अब हमें गम्भीर होना होगा आने वाला समय चुनावी समय है। संगठन को बूथ स्तर तक पहुचाये,मजबूत हो इसको लेकर कार्य करना है। बैठक को जिला संगठन प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती ने बूथ पर होने वाले 22 करणीय कार्य से अवगत कराया गया। जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बूथ पर 10% वोट बढ़ाने की योजना की भी जानकारी दी गई। बूथ पर ऐसे व्यक्तियों,संगठनों आदि तक पहुचे जो बूथ पर 10% वोट बढ़ाने में बड़ा सहयोग कर सकते है। उनका चयन किया जाये। सीहोर विधायक श्री सुदेश राय ने कहा की पार्टी की जो यह योजना बनी है हम सब मिल कर इस योजना को बूथ स्तर तक ले जा कर सक्रियता से कार्य करे निश्चित इसका लाभ चुनाव में भाजपा को मिलेगा। आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने सभी मंडलो के अध्यक्षों से 27 अप्रैल तक दिये गये सहयोग निधि के कट्टे जमा कराने की अपील की । इछावर विधायक श्री करणसिंह वर्मा ने कहा की कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों का बूथ स्तर तक सतत संपर्क होना चाहिये। जब सतत संपर्क होगा तो चुनाव हम हार ही नही सकते है। बूथ स्तर तक भाजपा का वोट प्रतिशत 51 % हो यह सब लक्ष्य बना कर कार्य करे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती सह प्रभारी हृदेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल स्तरीय त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला में सीहोर जिले की चारो विधानसभाओं सीहोर,आष्टा, इछावर,बुधनी के सभी 19 मंडलों के 1205 बूथों के बूथ अध्यक्ष,बूथ महामंत्री एवं बी.एल.ए को 30 अप्रैल एवं 1 मई को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन त्रिदेव को प्रशिक्षण देने के लिये जिले से प्रशिक्षकों को भेजा जायेगा। जो सभी मंडलो में इन दोनों दिनों में त्रिदेव को प्रशिक्षण देंगे एवं सोशल मीडिया के प्रभारियों का भी इस ही में एक सत्र उनके प्रशिक्षण का होगा। आज सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से जिले के सभी मंडल अध्यक्षों,मंडल प्रभारीयों,त्रिदेव प्रशिक्षण प्रभारीयों के साथ सभी अपेक्षित जिला पदाधिकारीयों,मोर्चो के अध्यक्षो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। आज सम्पन्न बैठक में सीहोर जिले के नव नियुक्त आईटी विभाग के जिला संयोजक अनुपम गौड़ का स्वागत सम्मान किया गया। "त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला के साथ ही सोशल मीडिया कार्यशाला भी 30 अप्रैल को संपन्न होगी" त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला के साथ ही मंडल स्तर पर सोशल मीडिया व आई.टी विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 30 अप्रैल एवं 1 मई को त्रिदेव प्रशिक्षण के साथ ही सम्पन्न होगी। इस संदर्भ में आज भोपाल से आये सोशल मीडिया के प्रमुख सुमित तिवारी ने सभी मंडलो के अध्यक्षो एवं मंडलो के सोशल मीडिया प्रमुखों को संगठन द्वारा नियुक्त मंडलो के सोशल मीडिया प्रभारियों को विस्तार पूर्वक सोशल मीडिया के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से फेसबुक,व्हाट्सएप,टि्वटर एवं इंस्टाग्राम के सकारात्मक उपयोग के साथ पार्टी के विचार एवं कार्यक्रमों को किस प्रकार विस्तारित किया जाए इसकी जानकारी उपस्थितों को प्रदान की गई। कार्यशाला का संचालन लखन यादव ने किया।
राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक
राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियो की संयुक्त बैठक में एसपी श्री मयंक अवस्थी तथा अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने भू-माफिया, शराब माफिया तथा खनन माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को अपने अनुभाग की कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं की समीक्षा कर स्वतः संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा। एसपी श्री अवस्थी ने भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा अपराधियों की सम्पत्तियों की जानकारी संकलित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं तथा बच्चियों के साथ अपराध करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला चिकित्सालय में लगी सिटी स्केन मशीन बीपीएल, आयुष्मान तथा दीनदयाल कार्ड धारकों की निःशुल्क होगी सिटी स्केन
जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 32 में सिटी स्केन मशीन लगाई गई है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार मांझी ने जानकारी दी कि बीपीएल कार्डधारियों, आयुष्मान कार्ड धारियों तथा दीनदयाल कार्डधारी मरीजों का निःशुल्क सिटी स्केन किया जाएगा। एपीएल परिवार से संबंधित मरीजों को सिटी स्केन के लिए 700 रूपए शुल्क देना होगा। लंबे समय से मरीज सिटी स्केन के लिए परेशान होते थे तथा उन्हें बाहर से सिटी स्केन कराने पर काफी खर्च उठाना पड़ता था। जिला अस्पताल में सिटी स्केन मशीन लगने से गरीब परिवारों सहित एपीएल परिवारों से जुडे मरीजों को भी सहुलियत मिल सकेगी।
आष्टा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन 27 को स्वास्थ्य मेले में दी जाएंगी 40 प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे उपस्थित हैल्थ आईडी और आयुष्मान कार्ड भी बनाएं जाएंगे
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 27 अप्रेल को सिविल अस्पताल आष्टा में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि वृहद् स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में 40 प्रकार की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएंगी। डॉ. डेहरिया ने जानकारी दी कि 27 अप्रेल को सिविल अस्पताल आष्टा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 40 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में हैल्थ आई.डी.पंजीयन, आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन, शिशु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाएं, असंचारी रोग (बीपी,शुगर,कैंसर,परीक्षण), टीबी रोग जांच सेवाएं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं, टीकाकरण सेवाएं, नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, जनरल मेडिसन परीक्षण, नाक,कान,गला परीक्षण,डेंटल चेकअप परीक्षण सेवाएं, समस्त पैथोलॉजी जांच, चर्म रोग, कुष्ठ रोग परीक्षण, मानसिक रोग जांच परीक्षण, शल्य चिकित्सा जांच, वृद्धजन चिकित्सा परीक्षण, हड्डी रोग परीक्षण, आयुर्वेद, हौम्योपैथी,यूनानी चिकित्सा परीक्षण, रक्तदान षिविर, चलित खाद्य प्रयोगशाला ,रक्तदान शिविर, दिव्यांगजन स्वास्थ्य सेवाएं तथा ई-संजीवनी टेली कंसल्टेषन सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी।
महिला स्व सहायता समूह चलाएगा कस्टम हायरिंग सेंटर
बुधनी तहसील के ग्राम जैत के गंगा स्व सहायता समूह को कस्टम हायरिंग सेंटर प्रदाय किया गया है। कृषि विभाग के सहयोग से स्वसहायता समूह की महिलाएं कस्टम हायरिंग सेंटर को चलाएंगी। समूह के पास ट्रैक्टर, कल्टीवेटर तथा रोटावेटर उपकरण हैं। इन उपकरणों को स्व-सहायता समूह की महिलाएं किराए पर चलाएंगी। हायरिंग सेंटर से समूह की महिलाओं को आमदानी का एक अतिरिक्त साधन प्राप्त होने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
आजीविका मिशन की महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
बुधनी तहसील के ग्राम जैत में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के तहत ग्रामीण महिलाओं को आभूषण बनाने एवं अन्य स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे महिलाएं अधिक आमदानी प्राप्त कर सके।
विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया नियंत्रण पर चर्चा की गई
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया कार्यालय में मलेरिया नियंत्रण पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग से प्रबुध्दजन प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक शामिल हुए। जिला मलेरिया अधिकारी ने मलेरिया नियंत्रण के लिए आवश्यक जानकारी दी। कार्यक्रम में मलेरिया क्या है, उसके फैलने के कारण, ग्राहक मादा एनाफिलीज मच्छर और परजीवी प्लाज्मोडियम के जीवन चक्र के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मलेरिया के उपचार रोगी के रखरखाव आदि पर भी जानकारी प्रदान की गयी। चर्चा के दौरान प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों के लिए संक्षिप्त जागरूकता सामग्री प्रदान करने हेतु कहा गया। आगामी दिवसों में विद्यार्थियों को मच्छर जन्य बिमारियों को नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने शिक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा सभी लोगों को जागरूक करने एवं मलेरिया बीमारी से बचने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त जिले के विकासखण्डों में भी रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम, आशा कार्यकर्ता द्वारा दीवारों पर नारे लेखन कार्य, सुलोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, स्वास्थ्य मेले में प्रदर्शनी एवं गम्बूसिया मछली के विषय प्रचार-प्रसार किया गया।
जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित
जिला शिक्षा केंद्र सीहोर में जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बच्चों से इतिहास, राजनीति, भूगोल विज्ञान, संविधान, संस्कृति एवं साहित्य, खेलकूद आदि सहित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान तथा समसामयिक ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विकासखंड से 2 टीमों ने तथा प्रत्येक टीम में 2 बच्चों ने सहभागिता की। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में 5 राउंड में बच्चों से लिखित क्विज राउंड, पास राउंड, पहचान राउंड, रैपिड फायर राउंड, विषय चयन राउंड के माध्यम से बच्चों से प्रश्न किए गए एवं उसी के आधार पर सारणीकरण के माध्यम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीम का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वीं तक के बच्चों द्वारा पहले शाला स्तर पर सहभागिता की गई थी, फिर जन शिक्षा केंद्र स्तर पर और विकासखंड स्तर के बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम अब संभाग स्तर पर सहभागिता करेगी एवं इसके पश्चात राज्य स्तर की प्रतियोगिता होगी। जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीहोर विकासखंड के रितिक जांगड़े और तमन्ना बैरागी ने प्राप्त किया है यह अब संभाग स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। द्वितीय स्थान आष्टा विकासखंड की करिश्मा प्रजापति और बमुलिया के आर्यन भाटी ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान इछावर विकासखंड की टीम आदित्य ठाकुर और आर्यन परमार टीम ने प्राप्त किया। विजेता बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री उदय उपेंद्र भिड़े एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा ट्रॉफी एवं सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन कार्यक्रम के तहत डाक कर्मियों ने किया योगाभ्यास
संचार मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन कार्यक्रम के दौरान सीहोर डाक संभाग द्वारा शहर के डाकघर अधीक्षक के सभागार में योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में योग से शरीर को निरोगी रखने तथा तनाव मुक्त रहने के लिए योग का अभ्यास कराया गया। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का काउंट डाउन कार्यक्रम को केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान की उपस्थिति में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डाक विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डाकघर सभागृह में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी डाक कर्मचारियों ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर योगाभ्यास किया। इस दौरान अधीक्षक डाकघर सीहोर एसके नेमा द्वारा भी वर्तमान जीवन में योग के महत्व पर जानकारी देते हुए अनेक योगासन करवाये। योग जोकि मूलत: भारतीय विधा है जो व्यक्ति को स्वास्थ्य, प्रसन्नता एवं पूर्णता प्रदान करने में सक्षम है। भारत की इस सनातन विधा से अब पूरा विश्व लाभान्वित हो रहा है। यद्यपि योग के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संपूर्ण विश्व द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, पर संचार मंत्रालय द्वारा योग एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का काउंट डाउन प्रोग्राम आयोजित किया गया।
पिपलानी में पेयजल के समाधान के लिए बोरवेल खुदाई का काम तत्काल शुरू
- कलेक्टर, जल निगम के एमडी और पीएचई के अधिकारियों ने पिपलानी का किया भ्रमण
- पेयजल समस्या मूलक गावों में तुरंत व्यवस्था के अधिकारियों ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहौन के निर्देश पर कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, जल निगम तथा पीएचई के अधिकारियों ने ग्राम पिपलानी पठार मोहल्ला पहुंचकर ग्राम वासियों से पेयजल के लिए आ रही कठिनाई के बार चर्चा की। वर्तमान में पिपलानी में जल निगम द्वारा समूह पेयजल योजना का काम आगामी 6 माह में पूर्ण हो जाएगा। समूह पेयजल योजना का कार्य पूर्ण होने तक पठार मोहल्ला के निवासियों की पेयजल समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए दो बोरवेल और सिंगल फेज पम्प लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि पिपलानी के पठार मोहल्ले में ग्रामवासियों की उपस्थिति में तत्काल बोरवेल खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके अलावा एक बोर और किया जाएगा। वर्तमन में जो बोर हो रहा है उसमें सिंगल फेज पम्प लगाया जाएगा। बोर में यदि पर्याप्त पानी निकलता है तो तीन हॉर्स पावर का पम्प लगाया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों ने खरानिया, कोठरी, पिपलिया नंदगाव की पेयजल समस्या की समीक्षा करते हुए हैंडपम्प, जल स्त्रोत सूखने के कारण बंद हैण्डपम्प की जानकारी के साथ ही गांवों में पेयजल का अभाव होने पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने वर्तमान में प्रगतिरत समूह पेयजल योजना का कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा है। भ्रमण के दौरान जल निगम के एमडी श्री तेजस्वी नायक तथा पीएचई के एसई श्री सीएस संकुल तथा ईपीएचई श्री एमसी अहिरवार भी उपस्थित थे।
पेयजल संबंधी शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूप स्थापित
ईपीएचई श्री एमसी अहिरवार ने बताया कि नसरूल्लागंज की पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए नसरूल्लागंज में पीएचई विभाग का कन्ट्रोल रूम बनाया जाएगा। इस क्षेत्र की पेजयल संबंधी शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए युवाओं को 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदक को संलग्न दस्तावेजों की एक हार्ड कॉपी जिला पंचायत कार्यालय में जमा करानी होगी। नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए http://crisponlineservices.com/Services/khad/user_Registration_Khadi aspx पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा कर सकते है। कौशल विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2022-23 में बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउण्ट विथ टैली, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कण्डीशनर रिपेयरिंग, टू-थ्री-फोर व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रेक्टर रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग (अचार मुरब्बा मसाले इत्यादि), बेकरी, प्लंबर राजमिस्त्री, बुड कारपेंटर, लेदर फुटवियर, लेदर गुडस, दोना पत्तल, इलेक्ट्रीशिन, घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर वाईडिंग, सोलर पैनल इन्स्टालेशन रिपेयरिंग, अगरबत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, फेशन डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, मोबाईल रिपेयरिंग, कृत्रिम आभूषण निर्माण कत्तिन बुनकर आदि व्यवसायों में निशुल्क प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला पंचायत के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से सम्पर्क करें।
मिशन परिवार विकास पखवाड़ा अंतर्गत नव दंपत्ति सम्मेलन आयोजित
मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के अंतर्गत नव दंपत्ति सम्मेलन आयोजित किया गया। सममेलन में नव दंपत्ति को नई पहल किट का वितरण भी किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के निर्देश पर पखवाडे़ के दौरान नसबंदी कराने वाले हितग्राहियों एवं प्रेरकों का सम्मान किया गया। पखवाडे़ के दौरान नसबंदी कराने वाले हितग्राहियों (दंपत्तियों) को गिफ्ट प्रदान कर तथा प्रेरक आशा कार्यकर्ताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। नव दंपत्ति सम्मेलन को जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. जेडी कोरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर उईके सहित अन्य संबंधित डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी प्रेरक आशाएं उपस्थित थी।
कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों को जैविक खेती अपनाने की सलाह
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने कहा हैं कि जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार सभी संभव उपाय करेगी। कृषि विभाग ने कहा हैं कि मध्यप्रदेश की खेती- किसानी में बढ़ते पेस्टिसाइड और रासायनिक खाद के उपयोग को रोकने के जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सरकार पशुपालन विभाग के साथ मिलकर एक नए मॉडल को विकसित कर लागू करेगी। कृषि विभाग ने कहा कि गौशालाओं में निजी भागीदारी भी सुनिश्चित करने के प्रयास करेंगे, जिससे जैविक खाद निर्माण में और अधिक बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। पशुपालन विभाग के साथ कृषि विभाग के वैज्ञानिक अनुसंधान कर प्रदेश की गौशालाओं को आत्म-निर्भर बनाएंगे। निजी सहभागिता से चलने वाली गौशालाओं की सतत निगरानी की जाएगी, जिससे गौशालाओं का व्यवस्थित संचालन हो। गोबर और गोमूत्र का उपयोग हो और किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें