पटना. दीघा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुर्जी क्षेत्र की बच्चियां रागिनी कुमारी ,गौरी कुमारी , खुशी कुमारी को क्लास 10 टॉप करने पर क्षेत्र के डिप्टी मेयर प्रतिनिधि श्री पप्पू राय , श्री संजय राय और भाई धर्मेंद्र मुखिया बच्चियों को आशीर्वाद के साथ सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया . यह बच्चियां हॉटमैन स्कूल में पढ़ती है और स्कूल के प्राचार्य सिस्टर विद्या को कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं.बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजों में 4,24,597 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए. वहीं 5,10,441 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी में पास हुए. जबकि 3,47,637 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए. पास हुए स्टूडेंट्स में कुल छात्र 6,78110 और छात्राएं 6,08,861 हैं. इस बीच बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने घोषणा की है कि वह मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित करेगा. बीएसईबी की ओर से मैट्रिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार, 31 मार्च, 2022 को घोषित किया गया था.परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की थी.बीएसईबी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में शीर्ष पांच पायदान पर काबिज रहने वाले होनहारों को सम्मानित करेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से घोषणा की गई है कि वरीयता सूची में शीर्ष पांच स्थान पर काबिज होने वाले मेधावियों को लैपटॉप, नकद पुरस्कार और किंडल ई-बुक रीडर उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। आइए जानते हैं किसे-क्या-क्या मिलेगा . प्रथम रैंक धारक को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा. दूसरे स्थान पर रहने वाले मेधावियों को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं, तीसरी रैंक पाने वाले होनहारों को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर से नवाजा जाएगा. जबकि, चौथी और पांचवीं रैंक हासिल करने वाले छात्रों को 15 - 15 हजार रुपये और एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा.
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022
बिहार : स्कूल के प्राचार्य सिस्टर विद्या को कोटि-कोटि धन्यवाद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें