मुख्यमंत्री आज नवीन एम्बुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली के अंतर्गत प्रदेश में नवीन एम्बुलेंस वाहनों के संचालन का शुभांरभ कार्यक्रम 29 अपै्रल को आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 29 अपै्रल की प्रातः 11.15 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर एम्बुलेंस वाहनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रदेश स्तरीय उपरोक्त शुंभारभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा बेवकास्ट के माध्यम से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में किया जाएगा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में एनआईसी के व्हीसी कक्ष में उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु जिले के सभी सम्माननीय विधायकगणों को आमंत्रण पत्र प्रेषित कर उन्हें उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली के अंतर्गत विदिशा जिले के लिए 12 नवीन एम्बुलेंस 108 तथा 15 जननी वाहन प्राप्त होंगे।
छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रोफाइल पंजीयन अनिवार्य
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जिले में संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावासों का संचालन एमपीटॉस्क के द्वारा किया जाएगा कि जानकारी देते हुए आदिम जाति एवं अनुसूचितज जाति विकास विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जिले के ऐसे छात्र जो आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास के द्वारा संचालित छात्रावासों में प्रवेश लेना चाहते है इसके लिए उन्हें प्रोफाइल पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। जिले के सभी छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रोफाइल पंजीयन की अनिवार्यतः को स्पष्ट करते हुए विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी प्रोफाइल पंजीयन कार्य अभी से पूर्ण कर लें ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा ना आने पाएं। छात्रावास में प्रवेश और प्रोफाइल पंजीयन के कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो निराकरण के लिए संबंधित क्षेत्र के छात्रावास अधीक्षक एवं विभागीय मण्डल संयोजक से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
वन अधिकार धारको को शार्ट टर्न लोन बिना गारंटी के उपलब्ध होगा
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य परम्परागत वनवासी को वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत वन अधिकार पत्रधारक प्रदाय किए गए है। ऐसे सभी वन अधिकार धारको को पचास हजार रूपए तक का शार्ट टर्म लोन बिना गारंटी के उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले के ऐसे सभी वन अधिकार धारक जिनको अब तक शार्ट टर्म लोन उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन सबको शीघ्रतिशीघ्र नियमानुसार लोन बिना गारंटी के मुहैया कराए जाने के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश लीड़ बैंक आफीसर को दिए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि वन अधिकारों की मान्यता के नियम अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार पचास हजार रूपए तक का शार्ट टर्म लोन बिना गारंटी के सुलभ उपलब्धता कराने हेतु बैंको से प्रभावी समन्वय स्थापित कर शीघ्र क्रियान्वयन कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है। ततसंबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा भी दिशा निर्देश बैंकों को जारी किए गए है।
आठवीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क मूंग का वितरण किया जायेगा
मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक निःशुल्क मूंग का वितरण किया जायेगा। योजना अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्रों को निःशुल्क मूंग वितरण कार्यक्रम शुभारंभ राज्य शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा। योजनांतर्गत प्राथमिक शाला के छात्रों के लिये 10 किलोग्राम प्रति छात्र एवं माध्यमिक शाला के छात्रों के लिये 15 किलोग्राम मूंग प्रति छात्र के मान से आवंटन जारी कर दिया गया है। मूंग प्राप्त करने के लिये विभाग द्वारा ऑफलाईन टोकन जारी किए जायेंगे। छात्रों या उनके अभिभावकों पहचान स्वरुप समग्र आईडी या आधार कार्ड लेकर टोकन को उचित मूल्य दुकानदार के पास जाना होगा। तभी उन्हें निःशुल्क मूंग का वितरण किया जा सकेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सम्मिलित परिवारों के छात्र-छात्राओं या उनके परिवार के सदस्यों को पीओएस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर मूंग का वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर की पहल पर उद्योगपति की मदद से नेत्रहीन छात्र को मिला लैपटॉप
मजिस्ट्रेट बनना चाहते हैं सीताराम
ग्राम पंचायत नटेरन के ग्राम नरखेड़ा के रहने वाले श्री सीताराम रघुवंशी ने बताया कि वह वर्तमान में एलएलबी के छात्र हैं और प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर भविष्य में मजिस्ट्रेट बनने की चाह रखते हैं। इसके लिए उन्हें लैपटॉप की आवश्यकता थी जो जिला प्रशासन की मदद से समाजसेवी एवं नेशनल केप्सूल के डायरेक्टर श्री राकेश शर्मा के सहयोग से पूरी हुई है।
ग्यारसपुर में स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ
सफलता की कहानी : कृत्रिम पैर लग जाने से आने जाने में सहूलियते हुई दिव्यांगजनों को
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें