पटना : पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी चीज का कीमत अचानक से बढ़ जाता है कि लोगों को परेशानी तो होती ही है। सीएम ने कहा कि पेट्रोल और डीज़ल पर हमने कुछ महीने पहले राहत दिया था। कोई चीज़ अगर इतना बढ़ जाए तो हमारे पास तत्काल इतना संसाधन कहाँ है कि हम तुरंत कुछ कर सकें। तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार जरूर ज़ल्द कुछ सोचेगी। हो सकता है कुछ दिन के बाद स्थिति सामान्य हो जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि हमलोग अलग-अलग कार्यों में व्यस्त हो गए थे। इस वजह से समय नहीं मिल पाया। अब हमलोग इस पर आगे उचित कदम उठाएंगे। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने जनता दरबार कार्यक्रम से निकलने के बाद पत्रकारों से औपचारिक बातचीत के दौरान कही। इसके बाद सीएम नीतीश नवनिर्वाचित एमएलसी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने विधकन परिषद पहुंचे।
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
बिहार : इतना संसाधन कहाँ है कि हम तुरंत कुछ कर सकें : नीतीश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें