मुजफ्फरपुर. धार्मिक न्यास परिषद में निबंधित इकाइयों की परिसंपत्ति का निर्धारण एवं सीमांकन से संबंधित माननीय विधि मंत्री श्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर, आशुतोष द्विवेदी डीसीएलआर पश्चिमी खगेश चंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री ज्ञान प्रकाश उपस्थित थे. इस बैठक में बताया गया कि जिले में कुल ऐसे 187 इकाइयां निबंधित है जिनकी कुल परिसंपत्ति 660 एकड़ है.माननीय मंत्री जी ने कहा कि इसकी मापी कराई जा रही है.माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी प्रत्येक बुधवार और बृहस्पतिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान धार्मिक न्यास परिषद से संबंधित निबंधित इकाइयों की परिसंपत्तियों की मापी कराएंगे और साथ ही इसका सत्यापन भी करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह भी निर्देशित किया कि निबंधित संस्थाओं की परिसंपत्तियों को पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने के कार्य में तेजी लाई जाए और शीघ्र अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए.वैसे लोगों को सतर्क किया गया जो इस तरह की संपत्ति पर कब्जा बनाए बैठे हैं. अनिबंधित धार्मिक संस्थाओं की सूची तैयार करने एवं उन्हें निबंधित करने की प्रक्रिया भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.माननीय मंत्री जी ने कहा कि धार्मिक न्यास परिषद की परिसंपत्तियों की मापी कराई जा रही है.इसके बाद इसकी प्लानिंग बनाई जाएगी.धार्मिक न्यास परिषद के अधीन आने वाले मठ मंदिरों आदि की भूमि संबंधी विवरणी को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा परिसंपत्तियों को संरक्षित व सुरक्षित एवं अतिक्रमण मुक्त रखने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.
गुरुवार, 5 मई 2022

मुजफ्फरपुर : जिले में कुल ऐसे 187 इकाइयां निबंधित
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
मुजफ्फरपुर : बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए समीक्षात्मक बैठक की गई
Older Article
जमुई : गरमाया आउटसोर्सिंग का मामला,सीएस से की जांच की मांग
पटना : अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है, सबको मिलकर आगे आना होगा : डीजीपी
आर्यावर्त डेस्कMar 19, 2025पटना : बिहार में नेताओं को मुफ्त में वोट लेने की आदत लग चुकी है
आर्यावर्त डेस्कMar 18, 2025मधुबनी : जिले के गांधी फेलो मुदित पाठक को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया
आर्यावर्त डेस्कMar 18, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें