नयी दिल्ली, 01 अप्रैल, तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन यानी एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के दामों में 3.22 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में इसकी कीमत 1,16,851.46 रुपए प्रति किलोलीटर(116.8 रुपये प्रति लीटर) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं। इस वृद्धि से हवाई सफर के महंगा होने की आशंका है। किसी भी एयरलाइन के संचालन लागत में विमान ईंधन की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी होती है। औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को विमान ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 01 अप्रैल को एटीएफ में दो प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी, जिससे इसकी कीमत 1,12,924.83 रुपए प्रति किलोलीटर हो गयी थी। छह अप्रैल को इसकी कीमत में मामूली 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इससे पहले 16 मार्च को एटीएफ के दाम में 18.3 प्रतिशत से बढ़े थे, जिससे इसकी कीमत में 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा हुआ था।
सोमवार, 2 मई 2022
विमान ईंधन के दाम 3.22 प्रतिशत बढ़े
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें