लखनऊ 02 मई, भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू और सुपर हाट आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह. काम’ 13 मई को रिलीज होगी। वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन की रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फ़िल्म ‘लव विवाह.काम एक रोमांटिक पारिवारिक फ़िल्म है, जिसके ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था। फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल ने संयुक्त रूप से सोमवार को बताया कि फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया गया है। दर्शकों की भारी डिमांड पर हम अब इस फ़िल्म को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए हमने 13 मई का डेट रखा है। फ़िल्म में लीड रोल में प्रदीप पांडेय चिंटू और सुपर हॉट आम्रपाली दुबे हैं। प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि फ़िल्म का निर्माण बेहद भव्यता के साथ हुआ है। भोजपुरी फिल्में कई बनी, लेकिन यह उन सब से बेहद अलग है। फ़िल्म की कहानी, गाने, संवाद, स्क्रीप्ले आदि सभी काफी अलग और कैची हैं, जो दर्शकों के सीधे दिल में उतर जाएगा। फ़िल्म को अनंजय रघुराज ने डायरेक्ट किया है, और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। अनंजय पूर्व में पटना से पाकिस्तान, मेहंदी लगा के रखना आदि फ़िल्मों का निर्माण कर चुके हैं। वे अब इस फ़िल्म से पहली बार निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं। उनकी पहली फ़िल्म रिलीज हो रही है।
मंगलवार, 3 मई 2022
चिंटू और आम्रपाली का ‘लव विवाह’ 13 मई को
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
मनोरंजन,
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें