चिंटू और आम्रपाली का ‘लव विवाह’ 13 मई को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मई 2022

चिंटू और आम्रपाली का ‘लव विवाह’ 13 मई को

amrapali-chintu-lovevivah
लखनऊ 02 मई, भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू और सुपर हाट आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह. काम’ 13 मई को रिलीज होगी। वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन की रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फ़िल्म ‘लव विवाह.काम एक रोमांटिक पारिवारिक फ़िल्म है, जिसके ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था। फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल ने संयुक्त रूप से सोमवार को बताया कि फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया गया है। दर्शकों की भारी डिमांड पर हम अब इस फ़िल्म को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए हमने 13 मई का डेट रखा है। फ़िल्म में लीड रोल में प्रदीप पांडेय चिंटू और सुपर हॉट आम्रपाली दुबे हैं। प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि फ़िल्म का निर्माण बेहद भव्यता के साथ हुआ है। भोजपुरी फिल्में कई बनी, लेकिन यह उन सब से बेहद अलग है। फ़िल्म की कहानी, गाने, संवाद, स्क्रीप्ले आदि सभी काफी अलग और कैची हैं, जो दर्शकों के सीधे दिल में उतर जाएगा। फ़िल्म को अनंजय रघुराज ने डायरेक्ट किया है, और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। अनंजय पूर्व में पटना से पाकिस्तान, मेहंदी लगा के रखना आदि फ़िल्मों का निर्माण कर चुके हैं। वे अब इस फ़िल्म से पहली बार निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं। उनकी पहली फ़िल्म रिलीज हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: