अनुषा रंधावा को मिला लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मई 2022

अनुषा रंधावा को मिला लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड

anusha-randhawa
मुंबई : 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही फ़िल्म अमारिस की प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा को कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड - 2022 से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड का फंक्शन का आयोजन 4 मई 2022, को मेयर हॉल अंधेरी मुम्बई में किया गया था। जहां ढेर सारी फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं। निर्मात्री अनुषा रंधावा ने यह अवार्ड लेकर कहा कि भारतीय फिल्मों के पितामह कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के भारतीय सिनेमा के जनक थे। उस महान हस्ती के नाम पर उनकी स्मृति में डॉ कृष्णा चौहान 'लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड का भव्य आयोजन पिछले 3 वर्षों से करते आ रहे हैं। उनके नाम का यह सम्मान पाकर मैं खुद को भाग्यशाली और गौरवांवित महसूस कर रही हूं। आपको बता दें कि अजय कनौजिया के एजे फ़िल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के द्वारा अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस को ऑल इंडिया रिलीज किया जा रहा है। फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की गई है। अनुषा रंधावा प्रोड्यूसर होने के अलावा एक सिंगर, संगीतकार और एक लेखिका भी हैं। वह फिलहाल अपनी फिल्म अमारिस को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म में विक्रम का किरदार अवजीत सिंह ने किया है। यह एक खूबसूरत प्रेम कहानी है। विक्रम और उदिता की लव स्टोरी दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी।  उदिता का रोल कृसाण बरेटो ने अदा किया है।  फ़िल्म में किंशुक वैद्य ने भी अहम भूमिका निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: