पटना : देश में बढ़ती महंगाई के बीच बिहार की राजधानी पटना में ऑटो से सफर करने वाले यात्रियों को अब और अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। पटना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने वाले यात्रियों को अब पहले से अधिक भाड़ा देना होगा। दरअसल, राजधानी पटना में अगले हफ्ते से प्रति स्टॉप दो रुपये ऑटो से सफर महंगा हो जायेगा। इसके अलावा रिजर्व ऑटो का रेंट भी 15 से 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा। बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपू चालक संघ द्वारा यह फैसला लिया गया कि ऑटो का किराया बढ़ा दिया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए ऑटो किराया के दर बढ़ाने की मांग की गई है। बिहार राज्य ऑटो संघ द्वारा कहा गया कि अगर एक हफ्ते के अंदर आरटीए ने ऐसा नहीं किया गया तो अगले सप्ताह से ऑटो वे लोग खुद से ऑटो के रेंट में वृद्धि कर देंगे। यह पटना के हर रूट में प्रति स्टॉपेज दो रुपये की सामान्य दर से होगा, जबकि रिजर्व ऑटो के किराया दर में 15 से 20 फीसदी के बीच बढ़ोतरी करने पर ऑटो चालकों ने फैसला किया है। वहीं,ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन-बिहार के महासचिव राज कुमार झा की मानें तो वो किराए में 30 फीसदी बढ़ोतरी की मांग को लेकर परिवहन आयुक्त के पास जाएंगे। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि यदि परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति उनके प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी गई तो भी वे किराया बढ़ा देंगे।
बुधवार, 4 मई 2022
बिहार : अगले सप्ताह से अधिक देना होगा ऑटो भाड़ा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें