बिहार : अगले सप्ताह से अधिक देना होगा ऑटो भाड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 मई 2022

demo-image

बिहार : अगले सप्ताह से अधिक देना होगा ऑटो भाड़ा

432f0438-3cd1-11ec-ba33-e147ddaae9ca_1635963179631
पटना : देश में बढ़ती महंगाई के बीच बिहार की राजधानी पटना में ऑटो से सफर करने वाले यात्रियों को अब और अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। पटना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने वाले यात्रियों को अब पहले से अधिक भाड़ा देना होगा। दरअसल, राजधानी पटना में अगले हफ्ते से प्रति स्टॉप दो रुपये ऑटो से सफर महंगा हो जायेगा। इसके अलावा रिजर्व ऑटो का रेंट भी 15 से 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा। बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपू चालक संघ द्वारा यह फैसला लिया गया कि ऑटो का किराया बढ़ा दिया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए ऑटो किराया के दर बढ़ाने की मांग की गई है। बिहार राज्य ऑटो संघ द्वारा कहा गया कि अगर एक हफ्ते के अंदर आरटीए ने ऐसा नहीं किया गया तो अगले सप्ताह से ऑटो वे लोग खुद से ऑटो के रेंट में वृद्धि कर देंगे। यह पटना के हर रूट में प्रति स्टॉपेज दो रुपये की सामान्य दर से होगा, जबकि रिजर्व ऑटो के किराया दर में 15 से 20 फीसदी के बीच बढ़ोतरी करने पर ऑटो चालकों ने फैसला किया है। वहीं,ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन-बिहार के महासचिव राज कुमार झा की मानें तो वो किराए में 30 फीसदी बढ़ोतरी की मांग को लेकर परिवहन आयुक्त के पास जाएंगे। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि यदि परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति उनके प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी गई तो भी वे किराया बढ़ा देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *