मधुबनी : माता जानकी धैर्य और समर्पण की प्रतीक : तारकिशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 मई 2022

मधुबनी : माता जानकी धैर्य और समर्पण की प्रतीक : तारकिशोर

arkishore-prasad-in-janki-navmi-madhubani
/मधुबनी 10 मई, मधुबनी जिला अंतर्गत मां जानकी मिथिला पुनर्जागरण समिति के तत्वावधान में आयोजित जानकी महोत्सव के अवसर पर संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि माता जानकी धैर्य और समर्पण की प्रतीक हैं। मिथिलांचल के लोगों में माता जानकी के प्रति अगाध श्रद्धा है। उनके स्मरण मात्र से समस्त प्रकार के दु:खों, रोगों व संतापों से मुक्ति मिलती है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा दशरथ के पुत्र प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाने में अपना सर्वस्व न्योछावर करनेवाली उनकी अनुगामिनी माता जानकी की बहुत बड़ी भूमिका रही है। माता जानकी के विषय में आगामी पीढ़ियों को जानकारी देने के उद्देश्य से जानकी महोत्सव का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। इससे यहां की स्थानीय संस्कृति, लोक परम्पराएं और पौराणिक महत्व के विषय में लोगों को जानने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि रामायण सर्किट के स्थलों को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित और आकर्षित बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और राज्य के गौरवशाली इतिहास और विरासत को अक्षुण्ण रखने की दिशा में मजबूती से काम हो रहा है। माता जानकी के पौराणिक महत्व की ख्याति राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्थापित करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। अयोध्या से लेकर जनकपुर तक राम-जानकी पथ का निर्माण किया जा रहा है। बिहार में इस सड़क की कुल लंबाई 243 किलोमीटर है। उन्होंने इस अवसर पर जानकी महोत्सव के सभी आयोजकों एवं मां जानकी मिथिला पुनर्जागरण समिति के सदस्यों सहित समस्त मिथिलांचल वासी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री श्री जीवेश कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री राम सूरत राय, पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विनोद नारायण झा, भाजपा नेता श्री अरुण शंकर, श्री वरुण सिन्हा, श्री मृत्युंजय झा, जिला परिषद् अध्यक्ष एवं सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, भारी संख्या में स्थानीय मिथिलांचल वासी, नागरिकगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: