प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान में वर्णित निर्देशानुसार मोबाईल वेन के माध्यम से प्राधिकरण के सचिव शिव प्रसाद तम्बोली के मार्ग निर्देशन में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में मोबाईल वेन के माध्यम से प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित नीमच नाका, चित्तौड़गढ़ नाका, एवं बगवास स्थित रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया का दौरा किया गया। उक्त स्थानों पर उपस्थित लोगांे, श्रमिकों एवं आम जन को प्राधिकरण द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इसी के साथ नालसा द्वारा जारी योजनाओं यथा वृद्धजनांे के कल्याणार्थ योजना 2016, मानसिक बीमार एवं असहाय लोगों हेतु विधिक सहायता योजना 2015, एसिड अटैक से पीड़ितों के लिये विधिक सहायता योजना 2016 आदि के बारे में भी बताया गया। इसी के साथ आयोजित शिविरों के दौरान ही विवाह निषेध कानून, बाल श्रम कानून, मृत्यु भोज निषेेध कानून, मोटरवाहन अधिनियम आदि कानूनों के बारे में सामान्य जानकारी देते हुए पेम्पलेट्स का वितरण किया गया। प्राधिकरण सचिव शिव प्रसाद तम्बोली के निर्देशों की पालना में प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के बारे में भी बताया गया और जानकारी हेतु पेम्पलेट्स का वितरण भी किया गया।
शुक्रवार, 27 मई 2022
प्रतापगढ़ : मोबाईल वाहन द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रचार-प्रसार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें