मोतिहारी : लीज फीट का निर्माण सुनिश्चित किया जाए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मई 2022

demo-image

मोतिहारी : लीज फीट का निर्माण सुनिश्चित किया जाए

image
मोतिहारी. इस जिले के जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.समीक्षा के क्रम में बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवाचार तकनीक अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए  सुखेत मॉडल के अनुरूप डंपिंग यार्ड  का निर्माण सुनिश्चित किया जाए एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सोख्ता, लीज फीट का निर्माण सुनिश्चित किया जाए. गार्जियंस ऑफ चंपारण पुराने वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर पुराने वृक्षों की सुरक्षा के लिए मिट्टीकरण, गोद भराई, रक्षाबंधन, पानी की व्यवस्था जैसे कार्य सुनिश्चित किया जाए.उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली अंतर्गत कार्य को गंभीरता से लें तथा अपने कर्तव्य एवं दायित्व का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, जिला समन्वयक एलएसबीए ,जिला कृषि पदाधिकारी ,डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी  प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मनरेगा पीओ उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *