हरलाखी/मधुबनी। हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सोनई परती टोल,मालेनगर में भाकपा-माले सोनई शेंम्हली लोकल कमिटी सचिव राम अशीष राम के संचालन में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले, बेनीपट्टी प्रखंड सचिव सह मिथिला-कोशी जोन के सदस्य श्याम पंडित ने कहा कि मोदी नीतीश के बुलडोजर राज के खिलाफ पार्टी का सुदृढ़ीकरण एवं बिस्तार समय की मांग है। गरीबों के घर बार पर, भारत के भाईचारे पर एवं भारत के संविधान पर-किसी भी कीमत पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे। उन्होंने ने आगे कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य ब्यबस्था का निजीकरण करके और मंहगाई बढ़ाकर, सरकार जनता पर बूलडोथर चला रही है।इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के मधवापुर प्रखंड संयोजक कामेश्वर राम ने कहा कि सामंती व भूमाफिया ताकतें एवं उसका दलाल गरीब बसाओ आंदोलन के माले नेताओं व कार्यकर्ताओं पर तरह तरह का हमला चला रहा है। अब उसे माकूल जवाब देने एवं भंडाफोड़ करने का समय आ रहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले लोकल कमिटी सचिव राम अशीष राम ने कहा कि जमिंदार छोटे प्रसाद सिंह/किरण शाही के जमीन फर्जीवाड़ा का पोल खुल चुका है। अब गांव गांव में पार्टी संगठन और खेग्रामस का सदस्यता अभियान चलाकर आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा। बैठक को अरुण मंडल,दुखी मंडल, बद्री मुखिया,शैंनी मुखिया, सुनैना देवी , गोपाल राम वगैरह ने संबोधित किया। जबकि लगभग एक सौ लोगों ने भाग लिया।
शुक्रवार, 6 मई 2022
मधुबनी : भाकपा-माले कार्यकर्ताओं की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें