मधुबनी, 03 जून 2022, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा अपराह्न 12 बजे से अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में विगत वर्षाें में आपदा से संबधित लंबित, आनुग्रहिक राहत ((G. R.), अनुग्रह अनुदान, नाव-मालिकों/नाविकों, राहत शिविर/सामुदायिक रसोई के संचालन में हुए व्यय के विरूद्ध बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं की बकाया राशि के भुगतान से संबंधित मामलों का सुनवाई किया जाएगा। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिलें के सभी संबंधित लाभुकों से अपील किया है कि विगत वर्षाें आपदा में कार्योंपरांत लंबित आनुग्रहिक राहत (G. R.), अनुग्रह अनुदान, नाव-मालिकों/नाविकों, राहत शिविर/सामुदायिक रसोई के संचालन में हुए व्यय के विरूद्ध बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं की बकाया राशि के भुगतान इत्यादि से संबंधित कोई भी मामला हो तो दिनांक-03.06.2022 (शुक्रवार) को अपराह्न 12 बजे समाहणालय, मधुबनी में सभी साक्ष्य एवम आवश्यक दस्तावेजो के साथ उपस्थित होकर अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को भी पत्र के माध्यम निर्देशित किया है कि वे संबंधित मामलों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभुकों को प्रेरित करें की अपने आवेदन एवं संबंधित कागजात/साक्ष्य के साथ निर्धारित तिथि को सुनवाई हेतु उक्त तिथि में उपस्थित होकर मामले के निष्पादन में सहयोग करे। गौरतलब हो की जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 03-06-2022 शुक्रवार को उपस्थित शिकायतकर्त्ताओं की सुनवाई करते हुए सभी मामलों का शीघ्रातिशीघ्र निष्पादन करने हेतु करवाई की जाएगी,ताकि लंबित मामलों को शून्य किया जा सके।
मंगलवार, 31 मई 2022
मधुबनी : आपदा से संबधित लंबित मामलों की सुनवाई
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें